इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में सन 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान क्रांति का नेतृत्व मौलवी लियाकत अली ने ही किया था।
मौलवी लियाकत अली का जन्म महगांव (कौशांबी) में 17 जुलाई 1817 को हुआ था।
1857 की क्रांति के दौरान प्रयागराज स्थित खुसरोबाग से उन्होंने अंग्रेजों के समानांतर सरकार भी चलाई।
सितंबर 1871 में उन्हें सूरत से गिरफ्तार किया गया; और उसके बाद अंडमान की जेल में मौलवी लियाकत अली का इंतकाल हुआ।
इलाहाबाद संग्रहालय में उनके द्वरा जेल में पहने गए कपड़े और उनकी तलवार को संरक्षित किया गया है।