VIEW IN ENGLISH
10वीं के बाद करियर का निर्णय लेना छात्रों के सम्पूर्ण जीवन को प्रभावित करता है। इस समय वे एक ऐसी राह पर खड़े होते हैं जहाँ आपको एक निर्णय लेना है जो आपके जीवन को सुखी और समृद्ध बना सके। यदि आप करियर से जुड़े इस निर्णय को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हैं तथा कहीं न कहीं आपके मन में किसी तरह का संदेह हो,तो इस सम्बन्ध में निर्णय लेना काफी मुश्किल हो जाता है। साथ ही इस दौरान अगर आपने कोई गलत निर्णय ले लिया तो उसका परिणाम आपको जीवन भर भुगतना पड़ेगा।
जब हम बचपन से गुज़र रहे होते है तो तो हमेशा हम सोचते है कि हम आगे चलकर हमें एक अच्छा करियर बनाना है और उस समय हमारी सोचने की उड़ान ऊंची होती है हो भी क्यों नहीं शायद वही एक दौर होता है जो हमारे भविष्य को सुनहरा बनाता है। लेकिन जैसे जैसे हम आगे बढ़ते जाते है तो कुछ ऐसे स्टूडेंट होते है जो अपने सपने को पूरा कर चुके होते है लेकिन अधिकांश स्टूडेंट विभिन्न परिस्तिथयों की वजह से अपना लक्ष्य पाने में चूक जाते है। शायद इन वजह में एक वजह हमारे गलत सब्जेक्ट को चुन लेना भी होता है, चाहे वह अपने माता-पिता के दबाव के वजह से चुना हो या किसी और के सलाह से।
किसी भी काम की सफलता के पीछे मुख्यतः सही समय पर लिए गए सही निर्णय की ही अहम भूमिका होती है। हमारे देश के सभी राज्यों में 10th तक लगभग एक सामान शिक्षा दी जाती है जिसमें 10th के बाद छात्रों को अपनी पसंद के अनुसार करियर चुनने का विकल्प दिया जाता है। किसी भी संकाय को चुनने से पहले अपना रूचि की पहचाने और उस बारे में अपने सीनियर्स, टीचर्स या माता-पिता तथा अभिभावकों की राय अवश्य लेनी चाहिए। हो सकता है कि बहुत सारे करियर विकल्पों की उपस्थिति में आप थोड़ा बहुत कन्फ्यूज हो जाएं लेकिन अत्यधिक सूक्ष्म परीक्षण और डिस्कशन के बाद आप सशक्तता पूर्वक अपने लिए फायदेमंद और तार्किक रूप से संगत करियर विकल्प का चयन अपने लिए कर सकते हैं।
आगे कुछ ऐसे सुझाव प्रस्तुत किये गए हैं जिसकी मदद से आप भविष्य में एक सही निर्णय ले सकते हैं ।
किस विषय का चुनाव स्टूडेंट्स को करना चाहिए ?- कभी कभी स्टूडेंट्स अपने जीवन हर्ड मेंटालिटी ( झुण्ड मानसिकता) के दबाव में आकर उस स्ट्रीम का चुनाव कर लेते हैं जो उनकी रुची तथा क्षमता के बिलकुल विपरीत होते हैं लेकिन चूँकि उनके मित्र या जानकार भी इसे ही चुने हैं,इसलिए वे भी ऐसा करते हैं.लेकिन यह एक गलत चुनाव है जिसका परिणाम हमें आगे की पढाई भी भुगतना पड़ता है। इसलिए हमेशा अपनी रुचि,योग्यता और क्षमता के अनुरूप ही किसी स्ट्रीम का चयन करें ताकि आप बेहतर रीजल्ट पा सकें।
10वीं के बाद करियर विकल्प
वैसे तो भारत में स्टूडेंट के लिए 10th के बाद के कई सारे करियर ऑप्शन है लेकिन मुख्यता: इन करियर पथ्स को 4 श्रेणी या संकाय में बांटा गया है।
10वीं के बाद करियर निम्न कैरियर विकल्प होते हैं।
- Science – विज्ञान
- Arts – कला
- Commerce – वाणिज्य
- Stream-independent career options – प्रोफेशनल कोर्स
इनमें से पहले विज्ञान, कला और वाणिज्य के बारे में तो आपको पता ही होगा लेकिन चौथे प्रोफेशनल कोर्स विकल्प के बारे में शायद ही आपको पता हो। दरअसल, 10th के बाद विज्ञान, कला और वाणिज्य के ऑप्शन तो होते ही हैं लेकिन स्टूडेंट चाहे तो इन सब के अलावा 4th स्वतंत्र कैरियर विकल्प भी चुन सकता है।
10th के बाद विज्ञान
विज्ञानं अधिकांश स्टूडेंट्स का पसंदीदा विषय होता है और लगभग हर माता पिता यही चाहते हैं कि उनका बच्चा विज्ञान विषय से ही पढ़ाई करे क्युकि इस विषय में आगे की करियर के बहुत से ऑप्शन भी मिल जाते है और यह स्ट्रीम स्टूडेंट्स को Engineering, Medical, IT and computer science जैसे बहुत से आकर्षक व्यवसाय विकल्प (lucrative career option) प्रदान करती है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह भी होता है की आगे चलकर आप आर्ट्स या कॉमर्स किसी भी स्ट्रीम में एडमिशन ले सकते हैं।
इसके विपरीत अगर आपने 12 वीं तथा ग्रेजुएशन आर्ट्स या कॉमर्स से की है तो आप भविष्य में साइंस नहीं ले सकते हैं जबकि साइंस स्ट्रीम वाले पुनः किसी भी स्ट्रीम का चुनाव कर सकते हैं।
विज्ञान स्ट्रीम में सब्जेक्ट :-
- भौतिक विज्ञान (Physics)
- गणित (Mathematics)
- रसायन विज्ञान (Chemistry)
- जीव विज्ञान (Biology)
- जैव प्रौद्योगिकी (Biotechnology)
- अंग्रेजी (English)
- कंप्यूटर विज्ञान (Computer science) or IT (Information technology)
विज्ञान स्ट्रीम में कैरियर ऑप्शंस :-
- Engineering (Civil, Computer science, Nuclear, Military Engineering and much more)
- Medicine (like MBBS)
- Physician
- Dental Surgeon
- BDS (Bachelor of Dental surgery)
- BAMS or Bachelor of Ayurveda Medicine and Surgery
- Optometrists
- Pharmacists
- Pathology
- Teaching
- Food Technology
- Nursing and lots of others
जहां तक कक्षा 11 वीं और 12 वीं का सवाल है,तो आपको कंप्यूटर विज्ञान, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे कुछ ऐच्छिक विषयों के साथ भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान और गणित जैसे आधारभूत विषयों का चयन करना होगा। इसके अतिरिक्त स्टूडेंट्स द्वारा चुने गए इंस्ट्रक्शन के भाषा के आधार पर उन्हें एक अनिवार्य भाषा का भी चुनाव करना होगा। साथ ही क्लास में थियरी की पढ़ाई के अतिरिक्त लेबोरेट्री में प्रैक्टिकल भी करना होगा।
यदि आप इंजीनियरिंग में दिलचस्पी रखते हैं तो आप पीसीएम या भौतिकी + रसायन विज्ञान + गणित को मूल विषयों के रूप में चुन सकते हैं, लेकिन आगर आप मेडिसिन में रुचि रखते हैं तो आप पीसीएमबी या भौतिकी + रसायन विज्ञान + गणित + जीवविज्ञान ले सकते हैं।
10th के बाद आर्ट्स
आर्ट्स आज भी स्टूडेंट्स का बीच बहुत काम पसंद किया जाने वाला विषय है जबकि इस क्षेत्र में अवसरों की भरमार है। लेकिन आजकल इस विषय को लेकर लोगों की धारणा बदली है तथा अधिकतर स्टूडेंट्स आर्ट्स विषय लेना पसंद कर रहे है। पहले आर्ट्स विषय को उन्हीं स्टूडेंट्स के लिए सही माना जाता था जो आगे चलकर शोध में दिलचस्पी रखते थें या फिर जो पढाई सिर्फ डिग्री पाने के लिए करते थे। लेकिन आजकल आर्ट्स स्टूडेंट्स के पास अन्य स्ट्रीम की भांति ही आकर्षक और संतोषजनक करियर विकल्प मौजूद हैं। एक आर्ट्स का स्टूडेंट जर्नलिज्म, लिटरेचर, सोशल वर्क, एजुकेशन और कई अन्य करियर विकल्पों का चयन कर सकता है।
आर्ट्स स्ट्रीम में सब्जेक्ट :-
- इतिहास (History)
- अंग्रेजी (English)
- साइकोलॉजी (Psychology)
- राजनीतिक विज्ञान (Political Science)
- भूगोल (Geography)
- इकोनॉमिक्स (Economics)
- संस्कृत (Sanskrit)
- दर्शनशास्त्र (Philosophy)
- समाजशास्त्र (Sociology)
- साहित्य (Literature)
आर्ट्स स्ट्रीम में कैरियर ऑप्शंस :-
- Journalism
- Literature
- Social Work
- Education
- Fashion designer
- Photographer
- Graphics design artist
- Hospitality Industry
- Sociologist
- Mass Communication/Media
- Civil Services
- Economist
- Geographer
- Heritage Management
- Historian
- Law
- Teaching
- Research
- Writing
- Fine arts
- Performing Arts
- Interior Designing
- Travel and Tourism Industry etc.
अगर आप प्रसासनिक सेवाओं में जाना चाहते है तो आर्ट आपके लिए बिलकुल सही साबित हो सकता है कुछ लोगों में यह गलत धारणा है की 12th आर्ट से या BA करने वाले की कोई पहचान नहीं होती है किन्तु ऐसा नहीं है आप आर्ट लेकर भी बहुत अच्छी नौकरी पा सकते हैं जैसे की IAS और IPS की परीक्षा , लॉ करके वकील, प्रसाशनिक विभाग और जज और अर्थशास्त्र, राजनीती जैसे क्षेत्रों में करियर बना सकते है|
10th के बाद कॉमर्स
साइंस के बाद स्टूडेंट्स द्वारा सर्वाधिक पसंद किया जाने वाला स्ट्रीम में से एक है कॉमर्स। यदि स्टैटिक्स, फायनांस या इकोनॉमिक्स के फील्ड में जाना चाहते हैं तो आपको इस स्ट्रीम का चुनाव करना होगा। कॉमर्स स्टूडेंट्स के रूप में आपको बिजनेस इकोनॉमिक्स, एकाउंटेंसी, बिजनेस स्टडी और बिजनेस लॉ आदि मुख्य विषयों का अध्ययन करना होगा। इसके अतिरिक्त स्टूडेंट्स को कॉमर्स स्ट्रीम के एक हिस्से के रूप में अकाउंटिंग, ऑडिटिंग, इनकम टैक्स, मार्केटिंग और जेनरल बिजनेस इकोनोमिक्स में आधारभूत प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. साइंस के स्टूडेंट्स की तरह ही इन्हें भी एक अनिवार्य भाषा का चयन करना होता है।
अगर करियर की बात की जाय तो कॉमर्स स्ट्रीम से चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, कंपनी सेक्रेटरी, एकाउंटेंट्स, निवेश बैंकिंग और वित्तीय सलाहकार जैसे कुछ सबसे अधिक आकर्षक और उच्च भुगतान वाली नौकरियों में जाया जा सकता है हालांकि, इसके लिए कक्षा 12 के बाद इन संबंधित डोमेन में प्रोफेशनल कोर्सेज का चयन करना होगा।
कॉमर्स स्ट्रीम में सब्जेक्ट :-
- लेखाकर्म (Accountancy)
- इकोनॉमिक (Economic)
- बिजनेस स्टडीज (Business Studies)
- अंग्रेजी (English)
- गणित (Mathematics)
- आंकड़े (Statistics)
- इंफॉर्मेशन प्रैक्टिस (Information practices)
कॉमर्स स्ट्रीम में कैरियर ऑप्शंस :-
- Accountants
- Financial Analyst
- Company Secretary
- Loan executive
- Business Manager
- Economist
- Income tax
- Bank (CA)
- Marketing Manager
- Human resource manager
- Certified Financial Planner
Organization of commerce में बहुत ज्यादा नहीं लेकिन बेहतरीन करियर ऑप्शन होते हैं। आप अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और किसी भी कंपनी के लिए manager का काम कर सकते हैं। इसके अलावा बैंकिंग सेक्टर जॉब्स भी पा सकते हैं। फाइनेंसियल एडवाइजर जैसी कई अन्य जॉब्स भी आपको मिल सकती है, सरकारी नौकरी भी मिल सकती है।
10th के बाद प्रोफेशनल कोर्स
10th पास करने के बाद अगर आपको उपरोक्त कोई भी विषय पसंद नहीं आ रहा है तो आप चौथा प्रोफेशनल कोर्स का चयन कर सकते है। लेकिन चयन करते समय बस उन्हें एक बात का ध्यान रखना होता है कि किस क्षेत्र में ज्यादा वेकन्सी और कम कम्पटीशन है, ताकि नौकरी पाने में आसानी हो। स्टूडेंट ना केवल 10th के बाद बल्कि 12th के बाद में डिप्लोमा कोर्स करके करियर बना सकते हैं।
10th के बाद डिप्लोमा कोर्स:-
- Diploma In Commercial Art
- Diploma In Art Teaching
- Diploma In Beauty Culture and Hair Dressing
- Industrial Training Institutes
- Diploma In Garment Technology
- Diploma In Stenography
- Diploma In Laboratory Technician
- Diploma In Hotel Management and Catering Technology
- Engineering Diplomas
- Marine Diplomas
10th के बाद पॉलिटेक्निक और आईटीआई में भी अच्छा करियर बनाया जा सकता है। पॉलिटेक्निक या आईटीआई एक प्रकार का टेक्निकल कोर्स होता है, जिसमें स्टूडेंट को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग प्रदान करने के साथ-साथ उनकी स्किल्स को भी डेवेलप करते है। जहाँ पॉलिटेक्निक कोर्स पूरा करने की समय 3 वर्ष का वही आईटीआई कोर्स की सीमा समय 2 वर्ष की होती है। इन कोर्सेज को स्टूडेंट गवर्नमेंट कॉलेज और प्राइवेट कॉलेज दोनों में कर सकते हैं। इन कोर्सेज से स्टूडेंट की स्किल डेवेलप बड़ी आसानी से हो सकती है।
Polytechnic में डिप्लोमा कोर्स का सब्जेक्ट :-
- Architectural Assistantship
- Civil Engineering
- Electrical Engineering
- Instrumentation and Control
- Mechanical Engineering
- Information Technology
- Computer Science and Engineering
- Chemical Engineering
- Dairy Engineering
- Textile Technology
- Textile Chemistry
- Glass and Ceramic Engineering
- Pharmacy
- Home Science
- Leather Technology
- Printing Technology
- Avionics
- Textile Design
- Commercial Practice
- Material Management
- Air Craft Maintenance
- Agriculture Engineering
- Paint Technology
- Interior Decoration and Design
- Plastic and Mould Technology
- Hotel Management and Catering Service
- Fashion Designing and Garment Technology
- Modern Office Management and Secretarial Practice
- Mass Communication
- Library and Information Science
ITI में डिप्लोमा कोर्स का सब्जेक्ट :-
- Electrician
- Electronics Mechanic
- Draughtsman Civil
- Draughtsman Mechanical
- Machinist Grinder
- Mechanic Motor Vehicle
- Radio and TV Mechanic
- Mechanic Ref. and Air conditioning
- Instrument Mechanic
- Information Technology and Electronic System Maintenance
10th के बाद सरकारी जॉब्स
ऐसे बहुत से लोग हैं जो 10th के बाद पढ़ाई छोड़ चुके हैं या फिर छोड़ने वाले हैं। उनके लिए भी करियर ऑप्शंस होते हैं, बस उन्हें इस और केयर करने की जरूरत होती है। अगर आपकी दसवीं के बाद पढ़ाई बंद हो चुकी है या फिर किसी कारणवश आप दसवीं पास करने के बाद आगे की पढ़ाई नहीं करेंगे तो आप दसवीं के बाद सीधा जॉब कर सकते हैं।
10 पास करके आप आसानी से नगर निगम, पुलिस, आर्मी, रेलवे, पोस्टल डिपार्टमेंट और फारेस्ट डिपार्टमेंट आदि में काम कर सकते है। इन सभी क्षेत्रों में दसवीं पास लोगो को अलग अलग तरीके की नौकरियों मिल सकती है। 10 के बाद हर साल सरकारी जॉब के लिए बहुत सी वेकन्सी निकलती है, आपको इन क्षेत्रो में जॉब करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है।
निर्णय लेने के दौरान किन किन बातों पर गौर करना चाहिए?
अब आपको प्रत्येक विषय तथा स्ट्रीम्स की जानकारी हो चुकी है तो अब आपके लिए कौन सा स्ट्रीम तथा विषय आपके लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण है, यदि आप निर्णय लेने में अपने आप को समर्थ नहीं पा रहे हैं तो आप को घबड़ाने की जरुरत नहीं है। कभी भी जीवन से सम्बंधित ऐसे निर्णय जल्दबाजी में नहीं लिए जाने चाहिए। निर्णय लेने से पहले निम्न बातों का ख्याल रखना जरुरी है :-
अपनी रुचियों और जुनून का आकलन करें
हमने उपरोक्त भी लिखा है सबसे पहले अपनी रुचियों और जुनून का आकलन करें। अक्सर हम देखते हैं कि बहुत सारे प्रोफेशनल्स अनचाहे मन से काम करते हैं तथा अपने काम में दैनिक रूप से हमेशा परेशांन नजर आते हैं। इसमें कोई शक नहीं कि आप ऐसा बिलकुल नहीं चाहेंगे। जीवन में ऐसी परिस्थितियों से बचने के लिए हमेशा अपनी रुचियों और जुनूनों को ध्यान में रखना चाहिए। इसलिए, चाहे आप कोई भी स्ट्रीम चुनते हों, सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि आप इसके अंतर्गत कवर किए गए विषयों में दिलचस्पी रखते हैं या नहीं.
अपनी शक्तियों और कमजोरियों का विश्लेषण करें
अपनी रुचियों का आकलन करने के बाद,आपके लिए दूसरा कदम अपने स्किल्स और क्षमताओं का आकलन करना है। यदि आप केवल अपनी रुचि के आधार पर एक एक स्ट्रीम चुनते हैं लेकिन इसमें शामिल विषयों को समझने का सही स्किल और क्षमता आपमें नहीं है, तो भविष्य में यह आपके लिए एक बड़ी समस्या पैदा करेगा। जैसे की आप समझ सकते है कि आपका मौलिक अंकगणित बहुत अच्छा है लेकिन हो सकता है कि 12 वीं के पीसीएम में पढ़ाया जाने वाला मैथ आपको बहुत कठिन लगे। तो आप उन विषयों में बेहतर रिजल्ट नहीं दे पाएंगे।
सही करियर विकल्प की पहचान करें
एक बार जब आप उन चीज़ों की पहचान करना शुरू करते हैं जिनके बारे में आप रुचि रखते हैं, तो बहुत सारे और विविध विकल्प आपके सामने होते हैं, जिनमें से सबका चयन करना सही निर्णय नहीं हो सकता है। आपको यह जानने की आवश्यकता है कि आपके कौन से रूचि वाला विषय आपको अच्छे अवसर प्रदान कर सकते हैं, जिसमें आप एक स्थायी करियर बना सकते हैं। इसके लिए आप प्रोफेशनल करियर काउंसेलर की मदद ले सकते हैं। वे आपको अपने कौशल का विश्लेषण करने में मदद कर सकते हैं और सही करियर विकल्प चुनने में आपकी सहायता कर सकते हैं।
दूसरों की मदद लें
अगर आपके करियर को चयन करने में समस्या हो रही है तो आपको अपने माता-पिता, प्रोफेशनल काउंसेलर या सीनियर से सलाह लेनी चाहिए। आजकल मार्केट में कई अन्य करियर विकल्प और अवसर मौजूद हैं जो कक्षा 10 के बाद आपकी प्रतीक्षा कर रहे हैं जिनका आप चयन कर सकते हैं।