मोबाइल बनाने वाली कंपनी Vivo ने बहुत कम बजट में लेटेस्ट फीचर के साथ स्मार्ट फ़ोन लांच कर दिया है . इस फ़ोन की फीचर को लेकर कंपनियों का दावा है की यह फ़ोन भारत में सबसे पसंदीदा फ़ोन बनाने वाला है . तो आईये जानते है इसके फीचर के बारे में .
![](/wp-content/uploads/2019/07/24c27891ca24f0455cb9c1d8afdd6542.jpg)
डिस्प्ले
इस फोन की डिस्प्ले 6.35 इंच की है। इस स्मार्टफोन पर गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन है।
कैमरा और रैम
इस फोन में फ्रंट कैमरा 8 MP है। और रियर कैमरा 13+8+2 MP का है। साथ ही 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है ।
![](/wp-content/uploads/2019/07/32493f99dab78da78b05b0d6b271ce14.jpg)
बैटरी
वही बैटरी की बात करे तो आप को इस फ़ोन मे 5,000mAh की बैटरी मिलती है। Vivo Y12 के इस फोन में फास्ट चार्जिंग भी दिया गया है। इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इस फोन में स्नेपड्रैगन 636 दिया गया है।
लॉन्च
Vivo Y12 के इस फोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।
कीमत
कीमत की बात करे तो इस फोन की कीमत 11,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन को बाजार से या ऑनलाइन आसानी से खरीद सकते हैं ।