सुभाष चंद्र बोस का जीवन की अनसुनी कहानी

1

1

सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 कटक, उड़ीसा में हुआ था।

2

2

सुभाष चंद्र बोस स्वामी विवेकानंद को अपना गुरु मानते थे, वे उनकी द्वारा कही गई बातों का बहुत अनुसरण करते थे।

3

3

सुभाष चंद्र बोस ने भारत ने भारत के बाद राष्ट्रीय कांग्रेस ज्वाइन किये, चितरंजन दास को अपना राजनितिक गुरु मानते थे।

4

4

1944 में नेता जी ने अपनी आजाद हिन्द फ़ौज को ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा’ नारा दिया. जो देश भर में नई क्रांति लेकर आया.

5

5

1945 में जापान जाते समय नेता जी का विमान ताईवान में क्रेश हो गया, उनकी बॉडी नहीं मिलने के कारण उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

6

6

नेता जी ने ही महात्मा गांधी जी को राष्ट्रपिता कह कर संबोधित किया था।

वर्ष 1943 में बर्लिन में नेताजी ने आजाद हिंद रेडियो और फ्री इंडिया सेंट्रल से सकुशल स्थापना की।

7