Indian and World Geography Most Important Questions One: आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले Indian and World Geography के Most Important Questions and Answer बताने जा रहे है , जो सभी One Day Competitive Exams जैसे कि RRB, SSC, UPPCS, MPPSC, BPSC, CGPSC, RAS व अन्य Exams के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है !
इस पोस्ट में Indian and World Geography के लगभग सभी Most Important Question and Answer का समावेश किया गया है, ये सभी Questions पिछ्ली किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूंछे जा चुके हैं !
Indian and World Geography Most Important Questions
Q1. सुन्दबन का डेल्टा कौन सी नदी बनाती है?
Answer. गंगा, ब्रह्मपुत्र एवं मेघना
Q2. भारत में रेलमार्गों का सबसे बड़ा जाल (Network)किस राज्य में पाया जाता है?
Answer – उत्तरप्रदेश
Q3. संयुक्त राज्य अमेरिका की सबसे बड़ी स्वर्ण उत्खनन की खान होमस्टेक किस राज्य में स्थित है?
Answer – दक्षिणी डकोटा
Q4. एण्डीज पर्वतमाला (दक्षिण अमेरिका) की सर्वोच्च पर्वत चोटी का क्या नाम है?
Answer – एकांकागुआ
Q5. विश्व के अधिकांश पठारी भागों में किस व्यवसाय की प्रधानता पाई जाती है
Answer – उत्खनन
Q6. मेसेटा का पठार कहाँ स्थित है?
Answer – स्पेन तथा पुर्तगाल
Q7. कनाडियन नेशनल रेलमार्ग कहाँ से कहाँ तक जाता है?
Answer – हैलीफैक्स से बैंकूवर तक
Q8. 1981 में स्थापित भारतीय वन सर्वेक्षण विभाग (Forest Survey of India) का मुख्यालय कहाँ है?
Answer – देहरादून
Q9. ब्लैक हिल, ब्लू पर्वत और ग्रीन पर्वत नामक पहाडि़याँ किस देश में स्थित है?
Answer – संयुक्त राज्य अमेरिका
Q10. अफ्रीका के उत्तमाशा अन्तरीप (Cape of Good Hope) की खोज का श्रेय किस नाविक को दिया जाता है?
Answer – बार्थोलोम्यू डियाज
Q11. विश्व का सबसे बड़ा प्रायद्वीप कौन सा है?
Answer – अरब (क्षेत्रफल 32,50,000 वर्ग किमी)
Q12. चिनाव नदी का उद्गम स्थल कहाँ है?
Answer – बारालाचा दर्रे के निकट से
Q13. भारत में कोयला प्रचुर मात्रा में कहाँ पाया जाता है?
Answer – गोंडवाना क्षेत्र
Q14. भारत की सबसे ऊँची चोटी K2(गाडविन आस्टिन) की ऊँचाई कितनी है?
Answer – 8611 मीटर
Q15. हीराकुंड परियोजना किस राज्य में तथा किस नदी पर स्थित है?
Answer – उड़ीसा, महानदी पर
Q16. रवाण्डा की राजधानी कहाँ है?
Answer – किगाली
Q17. ‘माउन्ट एटना’ किस पर्वतमाला में स्थित है?
Answer – सिसली (इटली)
Q18. आस्ट्रेलिया किस नदी के किनारे सबसे घना बसा है?
Answer – मर्रे-डार्लिंग (3717 किमी)
Q19. ग्रीनलैण्ड की खोज किसने की थी?
Answer – रॉबर्ट पियरी
Q20. सबसे ऊँचा जल प्रपात कौन सा है?
Answer – साल्टो एंजिल (वेनेजुएला)