Q81. पश्चिम बंगाल का टीटामढ़ पेपर मिल्स भारत के अग्रणी कारखानों में से एक है, इसकी स्थापना कब हुई?
Answer – 1881 ई.
Q82. किशनगंगा किस नदी की सहायक नदी है?
Answer – झेलम की
Q83. वेम्बानाद झील (Vembanad Lake) कहाँ है?
Answer – केरल में
Q84. डायमण्ड हार्बर तथा सॉल्टलेक सिटी स्थित है?
Answer – कलकत्मा में
Q85 .बैरोमीटर का पारा यकायक गिर जाने से किस प्रकार के मौसम का संकेत मिलता है?
Answer – तूफानी (चक्रवातीय) मौसम का
Q86. भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा निर्धारित की गई थी ?
Answer – रेडक्लिफ रेखा द्वारा
Q87. गोबी मरूस्थल कहाँ स्थित है?
Answer– मंगोलिया में
Q88. सोफिया किस देश की राजधानी है?
Answer – बल्गेरिया की
Q89. मरूस्थलीयराष्ट्रीय पार्क (Desert National Park) 1981 में स्थापित हुआ था बताइए यह पार्क राजस्थान के किस स्थान किन जिलों में विस्तृत है?
Answer– बाड़मेर व जैसलमेर में
Q90. रिटर द्वारा रचित अर्डकुण्डे (Erdkunde) नामक ग्रन्थ में किस भूगोल का उल्लेख है?
Answer – महाद्वीपों का प्रादेशिक अध्ययन
Q91. धौलीगंगा जन-विद्युत परियोजना किस राज्य में है?
Answer – उत्तर प्रदेश
Q91. एरिड फोरेस्ट रिसर्च इन्स्टीट्यूट कहाँ है?
Answer – जोधपुर में
Q92. राजस्थान के एक कृषि अनुसंधान केन्द्र द्वारा तैयार की गई संकर बीज की नई किस्म ‘डबल जीरो’ किस फसल की है?
Answer – सरसों की
Q92. किस भूगोलवेत्ता को मानव भूगोल का जन्मदाता कहा जाता है?
Answer – फ्रेडरिक रेटजेल
Q93. आस्ट्रेलिया में स्थित कालगूर्ली किसके लिए विख्यात है?
Answer – स्वर्ण उत्पादन के लिए
Q94. थारू लोगों का निवास कहाँ है?
Answer – उत्तराखण्ड में
Q95. भावनगर में किस ऊर्जा के उत्पादन की सर्वाधिक सम्भावनाएं है?
Answer – ज्वारीय ऊर्जा
Q96. सुपीरियर झील और ह्यूरन झील के बीच में सेण्ट मेरी प्रपात से बचने के लिए बनाई नहर का क्या नाम है?
Answer – ‘सू’ नहर
Q97. ‘Land of Rising Sun’ के नाम से कौन सा देश जाना जाता है?
Answer – जापान
Q98. जापान का सबसे बड़ा द्वीप है?
Answer – होंन्शू
Q99. राजस्थान (इन्दिरा) नहर किस नदी से निकलती है?
Answer – सतलज से
Q100. सरदार सरोवन बाँध किस नदी पर बनाया जा रहा है?
Answer – नर्मदा पर