READ IN ENGLISH
अगर आप ग्रेजुएशन के बाद करियर में ऑप्शन्स की तलाश कर रहे है तो आप अपनी एकेडेमिक लाइफ में काफी आगे बढ़ चुके हैं और अब, यह बिलकुल सही समय है कि आप अपने लिए उपयुक्त करियर चुनने का निर्णय लें क्योंकि इससे ही वास्तव में आपके शानदार प्रोफेशनल फ्यूचर का रास्ता खुलेगा। यह सब इतना आसान नहीं है, जितना प्रतीत होता है क्युकि यह वह समय होता है जब आप अपने पैशन और स्किल सेट्स में तालमेल कायम करने के लिए संघर्ष करते हैं।
ग्रेजुएशन के बाद जब अपने लिए सही करियर चुनना हो तो किसी भी छात्र के लिए कंफ्यूज हो जाना बहुत स्वाभाविक बात है। आजकल, जॉब मार्केट कई गुणा तेज़ी से बढ़ रही है और बहुत-सी ऑफ़-बीट जॉब्स काफी लोकप्रिय हो रही हैं। लगभग सभी स्टूडेंट के मन में यही महत्वपूर्ण प्रश्न रहता है:ग्रेजुएशन के बाद मुझे क्या करना चाहिए?” ग्रेजुएशन के बाद करियर कैसे बनाये? ग्रेजुएशन के बाद कौन सा कोर्स करे? इसके लिए आप यह उपयुक्त गाइडेंस को पढ़ सकते है जो आपके ग्रेजुएशन के बाद करियर चुनाव करने में काफी सहायता करेंगे।
ग्रेजुएशन के बाद करियर
[contents h2]
ग्रेजुएशन के बाद हमारे पास नौकरी पाने के कई विकल्प होते हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि कुछ स्टूडेंट 12th के साथ ही अपना लक्ष्य बना लेते है और तय सीमा के पर अपना लक्ष्य प्राप्त कर लेते है लेकिन कुछ स्टूडेंट यह तय करने में असमर्थ रहते हैं कि हमें किस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहिए। इसी में उनका अधिकांश समय गुजरता है। आपके स्टडी स्ट्रीम और स्टडी एरिया के आधार पर, आजकल आपके लिए ढेरों करियर ऑप्शन्स मौजूद हैं लेकिन यह आपके चयन कोर्सेज पर निर्भर करता है।
वैसे ग्रेजुएशन के बाद एक आर्टिकल में यह बता पाना मुश्किल है कि आप ग्रेजुएशन के बाद करियर का चुनाव कैसे करे क्युकि ग्रेजुएशन में बहुत से कोर्सेज शामिल होती है लेकिन हम छात्रों के पसंदीदा कोर्सेज के बारे में बात कर रहे है अगर आपने इन सब के अलावा किसी और सब्जेक्ट से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है तो हमें कमेंट कर सकते है।
साइंस स्ट्रीम से ग्रेजुएशन
बी.एस.सी. यानि बैचलर ऑफ़ साइंस करके के बाद करियर के कई सारे विकल्प खुल जाते हैं | बी.एस.सी अपने आप में ही एक बहुत बड़ी डिग्री है जिसे करने के बाद आसानी से जॉब पाई जा सकती हैं इसके आलावा अन्य कई विकल्प हैं जो इस तरह हैं | साइंस स्ट्रीम से ग्रेजुएशन करने वाले स्टूडेंट अपने क्षेत्र में एक अच्छा करियर का चुनाव कर सकते है। क्युकि साइंस में हमेशा एक नयी और इनोवेटिव चीज़ों को सिखने का मौका मिलता है।
साइंस स्ट्रीम से ग्रेजुएशन के बाद कोर्सेज
- बीएससी करने के बाद स्टूडेंट्स सीधे अपनी पसंद के विषय में एमएससी कर सकते हैं। जो स्टूडेंट्स रिसर्च और डॉक्टरेट लेवल की स्टडी करना चाहते हैं, उनके लिए एमएससी रोज़गार के नये अवसर मुहैया करवायेगी।
- बीएससी स्टूडेंट्स मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपने करियर बना सकते है, एमबीए कोर्सेज हॉस्पिटल मैनेजमेंट, आईटी मैनेजमेंट और लेबोरेटरी मैनेजमेंट में स्पेशलाइजेशन के साथ ऑफर किये जा रहे हैं और ये साइंस ग्रेजुएट्स के लिए एक बेहतरीन कोर्स मोड्यूल साबित हो रहे हैं।
- मैथ्स विषय सहित साइंस ग्रेजुएट्स आईटी फील्ड में अपने करियर के लिए कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर डिग्री कर सकते हैं।
- साइंस ग्रेजुएट्स के लिए एक अन्य बढ़िया ऑप्शन कंप्यूटर साइंस, एनीमेशन और कंप्यूटर लैंग्वेजेज में डिप्लोमा कोर्स करना है। ये न केवल शॉर्ट-टर्म कोर्सेज हैं बल्कि इन्हें करने के बाद आपको काफी अच्छे सैलरी पैकेज मिलते हैं।
- बीएससी स्टूडेंट्स बीएड भी कर सकते हैं और टीचिंग प्रोफेशन अपना सकते हैं। NET – SET देकर भी आप कॉलेज में प्रोफेसर बन सकते हैं |
- आजकल बी.एस.सी. कई सारे विषयों में जैसे माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस, एग्रीकल्चर आदि में होता हैं तो आप यदि इस तरह किसी विशेष विषय में बी.एस.सी करते हैं तो आपको कई सारे क्षेत्रों में कार्य करने का मोका मिल सकता हैं |
साइंस स्ट्रीम से ग्रेजुएशन के बाद जॉब विकल्प
बीएससी ग्रेजुएट्स के लिए जॉब के काफी ज्यादा अवसर मौजूद हैं। साइंस ग्रेजुएट्स अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करने के बाद सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टर में जॉब पा सकते है। जैसे कि :-
- एजुकेशन इंस्टिट्यूट्स
- स्पेस रिसर्च इंस्टिट्यूट्स
- हॉस्पिटल्स
- हेल्थ सर्विस प्रोवाइडर्स
- केमिकल इंडस्ट्रीज
- टेस्टिंग इंस्टिट्यूट्स
- जियोलाजिकल सर्वे इंस्टिट्यूट्स
- साइंस ग्रेजुएट्स मार्केटिंग
- साइंस ग्रेजुएट्स मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव
- कंसलटेंट
- जूनियर क्लिनिकल रिसर्च इंजीनियर
- टीचर्स, बैंकिंग, रेलवे, एसएससी, आईएएस, आईपीएस,
- भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण संस्थान
- पुलिस विभाग और सेना इत्यादि
कॉमर्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन
बी.कॉम. यानि बैचलर ऑफ़ कॉमर्स जो कि एक वाणिज्य संकाय में 3 वर्षीय स्नातक (ग्रेजुएशन) डिग्री होती है | इसे करने के बाद एकाउंटिंग, बैंकिंग, बिज़नस जैसे क्षेत्रों में करियर बनाया जा सकता हैं | बीकॉम करने के बाद स्टूडेंट चाहे तो हायर स्टडीज करके अच्छा प्रोफेशनल करियर बना सकते है या सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते है या फिर प्राइवेट जॉब में भी इस संकाय से ग्रेजुएट छात्र अपना करियर बना सकते है।
कॉमर्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन के बाद कोर्सेज
- बीकॉम करने के बाद सबसे ज्यादा पसंदीदा करियर ऑप्शन सीए का करियर है। सीए का एग्जाम इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स (आईसीएआई) आयोजित करता है इस एग्जाम के ये 3 लेवल मोड्यूल हैं – सीपीटी, आईपीसीसी और फाइनल। ये सारे एग्जाम पास होने के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट बन जाते है।
- बीकॉम करने के बाद आप एमकॉम भी कर सकते है। इस प्रोग्राम में बिज़ने स, एकाउंटिंग, फाइनेंस, स्टेटिस्टिक्स, इकोनॉमिक्स, मार्केटिंग और मैनेजमेंट विषय पढ़ाये जाते हैं।
- बीकॉम करने के बाद आप ऍम.कॉम. के साथ-साथ एवं कोई अन्य डिप्लोमा जैसे PGDCA या PGDBM करके आप अच्छी जॉब पा सकते हैं |
- बी.कॉम. के बाद MBA बेहतर विकल्प हो सकता हैं | CAT, XAT, MAT और MHCET कुछ फेमस एंट्रेंस टेस्ट्स हैं जो किसी प्रसिद्ध एमबीए कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको पास करने होते हैं।
- एकाउंटिंग के क्षेत्र में कई डिप्लोमा होते हैं जैसे टेक्सेशन, कंप्यूटर एप्लीकेशन, आनर्स आदि आप करके अच्छी जॉब पा सकते हैं |
कॉमर्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन के बाद जॉब विकल्प
- बीकॉम करने के बाद, आप एकाउंट्स की पोस्ट के लिए किसी भी कंपनी में अप्लाई कर सकते हैं।
- अगर आपके पास कॉस्ट एकाउंटिंग, बेसिक प्रिंसिपल्स ऑफ़ एकाउंटिंग और मैनेजमेंट एकाउंटिंग की अच्छी जानकारी है तो आपको फाइनेंशल सेक्टर में आसानी से कोई बढ़िया नौकरी मिल सकती है।
- आप किसी कंसल्टेंसी, इंडस्ट्रियल हाउस या पब्लिक एकाउंटिंग फर्म में ऑडिटर, जूनियर फाइनेंशल एनालिस्ट, टैक्स अकाउंटेंट, एनालिस्ट के तौर पर भी जॉब प्राप्त कर सकते हैं।
- इसके साथ आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर विभिन्न विभागों में नौकरी पा सकते है।
आर्ट्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन
बी.ए. यानि बैचलर ऑफ़ कॉमर्स जो कि एक 3 वर्षीय आर्ट (कला संकाय) में ग्रेजुएशन डिग्री होती हैं | इसे करने के बाद कई सारे करियर के विकल्प हो सकते हैं |
आर्ट्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन के बाद कोर्सेज
- आर्ट्स ग्रेजुएट्स के बाद आप पसंदीदा विभिन्न विषयों जैसेकि, इंग्लिश, इकोनॉमिक्स और हिस्ट्री में एमए कर सकते है। और टीचिंग प्रोफेशन अपना सकते है।
- एमए प्रोग्राम्स उन छात्रों के लिए बेहतर हैं जो एमफिल और डॉक्टरेट प्रोग्राम्स के जरिये अपनी पढ़ाई आगे जारी रखना चाहते हैं और अपनी फ़ील्ड्स में रिसर्चर्स बनना चाहते हैं।
- आर्ट्स ग्रेजुएट्स के बाद बीएड (बैचलर ऑफ़ एजुकेशन) प्रोग्राम भी चुन सकते हैं। यह प्रोग्राम स्टूडेंट्स को टीचिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान करती है।
- BA के बाद अन्य कई सारे कौर्स है जो आप कर सकते हैं जैसे मासकम्युनिकेशन, मल्टीमीडिया, वेब डिजाईनिंग, होटल मैनेजमेंट, एनीमेशन, फिल्म-मेकिंग, कंप्यूटर टेक्नोलॉजी, पेंटिंग आदि
- ग्रेजुएशन के बाद एमबीए भी कर सकते है। अगर अपने अच्छे कॉलेज से एमबीए करते है और अच्छी जानकारी है तो आप भविष्य में कंपनी में अच्छे पोस्ट पर जा सकते है।
कॉमर्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन के बाद जॉब विकल्प
- सरकारी नौकरी : कई सारे विभागों में सीधी भर्ती भी होती हैं जो कि आप ग्रेजुएशन पूर्ण होने के बाद आवेदन कर सकते हैं |
- बैंकिंग, एग्रीकल्चर, सेंट्रल सेक्रेटेरिएट, रेलवे और अन्य सभी सरकारी ऑफिसेज में सरकारी जॉब्स के लिए अप्लाई कर सकते है। इन जॉब्स के लिए आपको आईबीपीएस और एसएससी एग्जाम जैसे अलग-अलग एंट्रेंस टेस्ट पास करने होते हैं।
- अगर आपके कम्युनिकेशन स्किल्स और पर्सनालिटी ट्रेट्स काफी अच्छे हैं तो आप किसी बीपीओ में एक कस्टमर सर्विस एसोसिएट या रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम कर सकते हैं।
- अगर आप काफी अच्छा लिख सकते हैं तो आप किसी भी मीडिया हाउस में सब-एडिटर या किसी एड एजेंसी में कॉपी-राइटर के तौर पर काम कर सकते हैं।
आर्ट्स से ग्रेजुएशन करने के बाद हो सकता है आपको प्राइवेट सेक्टर में मनपसंद जॉब न मिले इसलिए बेहतर होगा कि आप सरकारी एग्जाम की भी तैयारी करते रहें।
ग्रेजुएशन के बाद करियर के टिप्स
ग्रेजुएशन के बाद जब आप बहुत ज्यादा कन्फ्यूज्ड होते हैं कि आगे क्या करें? ……यह सोच पाना थोड़ा मुश्किल होता है। स्टूडेंट्स यह फैसला नहीं कर पाते हैं कि वे किसी जॉब के लिए अप्लाई करें या हायर स्टडीज का ऑप्शन चुनें। या फिर कुछ स्टूडेंट चाहता है कि वो कमाई के साथ आगे की स्टडीज भी करें। हम आपको कुछ उपयुक्त टिप्स शेयर कर रहे है जो लगभग सभी स्टूडेंट को ग्रेजुएशन के बाद समझना जरुरी होता है कि वह बेहतर करियर का चुनाव सही ढंग से कर पाएं।
अपने रूचि या इंटरेस्ट का पता करें
जब आप 10th या 12th में होते है तो हो सकता है आपको अपना रूचि जान पाना मुश्किल होगा और आप किसी भी संकाय में एडमिशन लेकर आगे की स्टडीज शुरू कर दिए होंगे। लेकिन जो अनुभव आपने अपने कॉलेज के दिनों में प्राप्त किया है, उससे आपको अपने रूचि और इंटरेस्ट के बारे में बढ़िया से अनुमान हो गया होगा। अपनी हॉबीज और पैशन के साथ-साथ अपने स्किल्स, टैलेंट और काबिलियत पर अच्छी तरह ध्यान दें। इससे आप अपनी काबिलियत और संभावना को खुद जज कर सकेंगे और फिर, बहुत सोच-समझ कर अपने लिए एक उपयुक्त करियर चुन सकेंगे।
अपनी फील्ड में करें इंटर्नशिप
किसी भी करियर ऑप्शन को जांचने का सबसे बढ़िया तरीका उस करियर में वास्तिवक अनुभव प्राप्त करना है। इसलिये, अगर आपको अपने स्किल सेट्स या पैशन के बारे में निश्चित तौर पर पता नहीं है और आप एक्सपेरिमेंट करना चाहते हैं तो आप अपनी पसंद की करियर फील्ड में इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर दें। ऐसा करने पर, आपको न सिर्फ अपने इंटरेस्ट और पैशन के बारे में पता चलेगा बल्कि, आप अपनी पढ़ाई आगे जारी रखने या ग्रेजुएशन के ठीक बाद जॉब ज्वाइन करने के बारे में भी सही फैसला कर सकेंगे।
नौकरी के लिए ग्रेजुएशन के साथ कौशल भी बढ़ाए
आज के दौर में ग्रेजुएशन होने के साथ आपको कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान प्राप्त करने की आवश्यकता है। इसके साथ-साथ आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स भी अच्छी होनी चाहिए और आपको दैनिक जीवन में उपयोग की जाने वाली व्यावहारिक भाषा का भी काफी अच्छा ज्ञान होना चाहिए, और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपका बातचीत करने का तरीका भी अच्छा होना चाहिए। ग्रेजुएशन के बाद, जब भी आप किसी संस्थान में इंटरव्यू के लिए जाते हैं तो उपरोक्त बातें उस समय आपके लिए बहुत उपयोगी होती है।
काम के मूल्यों को परखना है जरूरी
आजकल स्टूडेंट को मल्टी टैलेंटेड होना बहुत जरुरी है। कॉलेज में अगर आपने एक साथ अकेडमिक्स, स्पोर्ट्स, पार्ट टाइम वर्क और कई तरह के दूसरे एक्टिविटी में हिस्सा लिया है तो उसे अपने जॉब से जोड़ें और देखें कि यहां भी आप कई तरह के काम कर सकते हैं या नहीं। अपने काम की जांच करते हुए देखें कि अगर कंपनी आप पर विश्वास करके कुछ चुनौती भरे काम देती है तो आप उसे कैसे करेंगे? अपने बारे में यह जानना जरूरी है कि आप कितने मेहनती हैं।
विपरीत परिस्थितियों के लिए खुद को तैयार रखें
कभी कभी हमारे जीवन में बहुत से परेशानियों आती है, तो हम घबरा जाते है इसी तरह जब हम कभी कही जॉब कर रहे है तो तो वहाँ पर कभी-कभी ऐसी परेशानियों का सामना करता पड़ता है जिससे हम बहुत घबरा जाते है और उस परिस्थितयों में हम कुछ गलत फैसला ले लेते है। इसलिए खुद को विपरीत परिस्थितियों के लिए तैयार रखना जरूरी है। हो सकता है कि आपका पहला जॉब आपके मन अनुसार न हो लेकिन अगर आप मेहनत करते रहेंगे तो नए मौके जरूर मिलेंगे। हमेशा अपनी सोच को पॉजिटिव रखें।
I was able to find good info from your blog articles.
Hello, just wanted to mention, I enjoyed this post. It was helpful.
Keep on posting!
What’s Happening i’m new to this, I stumbled upon this I’ve discovered It absolutely useful and it has aided me
out loads. I’m hoping to contribute & aid other users like its
aided me. Good job.
With havin so much content do you ever run into any issues
of plagorism or copyright violation? My website has a lot of unique content
I’ve either created myself or outsourced but it seems a lot of
it is popping it up all over the web without my
permission. Do you know any ways to help protect against content from being stolen? I’d
definitely appreciate it.
Great article and straight to the point. I am not sure if this is
really the best place to ask but do you people have any thoughts on where
to hire some professional writers? Thx 🙂