Facebook का Password पता कैसे करे – हम अधिकांशतः किसी अकाउंट को यूज़ करना बंद करते या कम यूज़ करते हैं तो पासवर्ड भी भूल जाते हैं। इसलिए हम आज जानेंगे की Facebook अकाउंट का पासवर्ड कैसे पता कर सकते है? कभी हमारे साथ होता हम अकाउंट लॉगिन करने के बाद पासवर्ड की भूल जाते हैं।

Facebook का क्या काम है
आजकल हर नए स्मार्टफोन पर Facebook App Enable रहता है इसके जरिये अपने घर, रिस्तेदार, दोस्तों से ऑनलाइन कनेक्ट हो जाते है और नए-नए दोस्त बना सकते है। हम फेसबुक एप्प पर अकाउंट बना लेते है और पासवर्ड बनाने के कुछ समय बाद भूल जाते है।
कारण होता है फेसबुक में आईडी को हमेशा लॉगिन करके रखते है जब से आईडी बनी है या आपके फेसबुक अकाउंट लॉग आउट हो गया है और आप पासवर्ड भूल गए है तो Facebook अकाउंट का पासवर्ड कैसे पता करे। आये आगे जानते हैं।
Facebook का Password पता कैसे करे
फेसबुक आईडी पासवर्ड पता करने के लिए फेसबुक अकाउंट पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी होनी चाहिए। यदि आपके पास मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी नहीं है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है आप बिना मोबाइल नंबर, ईमेल, फेसबुक आईडी को भूल गए है तो भी आप अपना फेसबुक का पासवर्ड और आईडी रिकवर कर सकते है।
- Facebook App को ओपन करे।
- अब Facebook App के Three लाइन ≡ या प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे इसके बाद नीचे स्क्रॉल करने के बाद Log Out पर क्लिक करे।
- अब Log Into Another Account पर क्लिक करे।
- इसके बाद अपना फेसबुक अकाउंट बनाए है उस Mobile Number या Email आईडी को डालने के बाद Forgot Password पर क्लिक करे।
- अब एक New Page ओपन हो जाएगा Find your account और नीचे आपके Facebook Account आईडी दिखेगा उस पर क्लिक करे।
- इसके बाद फेसबुक अकाउंट Name दिखेगा आप उसके नीचे Get Code पर क्लिक करे।
- अब फेसबुक आईडी पर रजिस्टर Mobile Number या Email दिखेगा उनमें से एक ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद Continue पर क्लिक करे।
- इसके बाद उस Mobile या Email पर 6-8 अंकों के OTP आया होगा उस Enter Code पर OTP को डालने के बाद Continue पर क्लिक करे।
- अब Create a new password पर अपना फेसबुक अकाउंट का नया पासवर्ड बनाए और Continue पर क्लिक करे आपको ऐसी पासवर्ड बनानी है जो आपको याद रखने में आसानी हो।
Facebook का Password पता करे दूसरे माध्यम से
यदि आप दूसरे माध्यम से फेसबुक पासवर्ड पता करना चाहते हो तो तो आगे आपको एक और माध्यम बता रहे हैं। यदि आप फेसबुक अकाउंट को मोबाइल या लैपटॉप के क्रोम के द्वारा बनाये हैं या गूगल पर Sign in किया होगा तो फेसबुक आईडी का पासवर्ड पता कर सकते हैं।
- सबसे पहले अपने Gmail एप्प को ओपन करे।
- इसके बाद Profile आइकॉन पर क्लिक करे।
- अब Google account या Manage your Google Account पर क्लिक करे।
- इसके बाद Home पर आने के बाद आगे स्क्रॉल करने के बाद Security के नीचे स्क्रॉल करे।
- अब Password Manager पर क्लिक करे।
- इसके बाद नीचे स्क्रॉल करे और Facebook पर क्लिक करे।
- अब अपना Facebook Password को दिख सकते है।
1. Facebook का पासवर्ड कैसे देखे?
फेसबुक आईडी का पासवर्ड अपने मोबाइल के Gmail एप्प ओपन करके Facebook पासवर्ड पता कर सकते है आप Gmail App के Security ऑप्शन पर क्लिक करके Password Manager पर जाकर देख सकते है।
2. Facebook अकाउंट पासवर्ड को वेरीफाई कैसे करे?
Facebook अकाउंट बना उस Mobile Number, Gmail से OTP वेरीफाई करके Facebook Pasword नया बना सकते है या अपना फेसबुक आईडी में लॉगिन कर सकते है।