Indian Polity and Constitution Most Important Questions: आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले Indian Polity and Constitution Most Important Questions (Indian Polity GK Questions) के Most Important Questions and Answer बताने जा रहे है , जो सभी One Day Competitive Exams जैसे कि RRB, SSC, UPPCS, MPPSC, BPSC, CGPSC, RAS व अन्य Exams के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है !
इस पोस्ट में Indian Polity and Constitution Most Important Questions (Indian Polity GK Questions) के लगभग सभी Most Important Question and Answer का समावेश किया गया है, ये सभी Questions पिछ्ली किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूंछे जा चुके हैं !
Indian Polity and Constitution Most Important Questions (Indian Polity GK Questions in Hindi)
Q1. सर्वोच्च न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण निर्णय में मुस्लिम पिताओं को भी आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 125 के दायरे में ला दिया है, इस निर्णय में क्या है?
Answer – तलाकशुदा पत्नी के साथ रह रहे बच्चों के बालिग होने तक पिता पर उनके खर्चे की जिम्मेदारी है।
Q2. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष व्योमेश चन्द्र बनर्जी पुन: कब और किस कांग्रेस अधिवेशन के अध्यक्ष बनें?
Answer – 1892, इलाहाबाद अधिवेशन के
Q3. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में अस्पृश्यता समाप्त करने का प्रावधान है?
Answer – अनुच्छेद 17 में
Q4. कन्ट्रोलर एण्ड ऑडीटर जनरल कब सेवा निवृत्त होते हैं?
Answer – नियुक्ति के 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु पूरी करने पर
Q5. मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है?
Answer – राष्ट्रपति
Q6. किसी विधेयक को धन-विधेयक होने का अन्तिम निर्णय कौन देता है?
Answer – लोकसभा अध्यक्ष
Q7. डॉ. बी. आर. अम्बेडकर ने किस मौलिक अधिकार को भारतीय संविधान का हृदय एवं आत्मा (Heart And Soul Of Constitution) कहा था?
Answer – संवैधानिक उपचारों के अधिकार को
Q8. किसी मंत्री के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित हो जाने की स्थिति में क्या होता है?
Answer – मंत्रिपरिषद से त्यागपत्र देना पड़ता है।
Q9. राज्य सभा के द्विवार्षिक चुनावों की अधिघोषणा कौन जारी करता है?
Answer – निर्वाचन आयोग
Q10. राष्ट्रपति संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत लोकसभा भंग कर सकता है?
Answer – अनुच्छेद-85 के अन्तर्गत
Q11. किस संविधान संशोधन के द्वारा प्रीवीपर्स मान्यताएं तथा विशेषाधिकार समाप्त कर दिए गए?
Answer – 26वाँ संविधान संशोधन (1971)
Q12. संविधान के किस अनुसूची (Schedule) में राज्यपाल, राष्ट्रपति, भारत के मुख्य न्यायाधीश आदि के वेतन दिए गए है?
Answer – द्वितीय अनुसूची में
Q13. राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने हेतु कितने दिन पूर्व उसे नोटिस देना होताहै –
Answer – 14 दिन
Q14. किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राष्ट्रपति का निर्वाचन होता है?
Answer – अनुच्छेद 54
Q15. विधान परिषद की कुल सदस्य संख्या का कितना भाग विधान सभा से चुनकर आता है?
Answer – 1/3 भाग
Q16. संविधान के अनुच्छेद 75 में किसके बारे में चर्चा है?
Answer – मन्त्रिपरिषद
Q17. किसी सदस्य द्वारा किसी अन्य सार्वजनिक महत्व के विषय पर विचार करने के लिए सदन की चल रही वर्तमान कार्यवाही बन्द करने का प्रस्ताव क्या कहलाता है?
Answer – कामरोको प्रस्ताव
Q18. संविधान के सातवीं अनुसूची के अन्तर्गतजो केन्द्रीय सूची है उसमें कितने विषय है?
Answer – 97 विषय है।
Q19. पंचवर्षीय योजना का अनुमोदन तथा पुनर्निरीक्षण किसके द्वारा किया जाता है?
Answer – राष्ट्रीय विकास परिषद द्वारा
Q20. पंचायती राज-प्रणाली किस पर आधारित है?
Answer – सत्ता के विकेन्द्रीकरण पर