अपने कही न कही मुद्रा लोन योजना के बारे में सुना ही होगा और बहुतों ने इस योजना के तहत लोन भी लिया होगा। लेकिन अगर आप इस लोन के बारे में नहीं जानते है तो आये आज के इस आर्टिकल में हम जानते है कि मुद्रा लोन योजना क्या है? इस लोन को लागु करने के पीछे क्या उद्देश्य था। मुद्रा लोन कितने तरह के होते है ? मुद्रा योजना से क्या लाभ है ? इस लोन की के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है।
इस लोन को अप्लाई करने का आसान प्रोसेस
मुद्रा लोन योजना उन लोगो के लिए है जो अपना स्टार्टअप करना चाहते है; लेकिन उसके पास पैसे न होने के कारण वह अपना बिज़नेस शुरु नहीं कर पा रहे है। ऐसे लोगों के लिए ये योजना राहत लेकर आयी है क्योंकि ये योजना छोटे उद्यमियों को आसानी से कर्ज उपलब्ध करवाने की सरकारी योजना है। इस योजना को 2005 में केंद्र सरकार द्वारा लागु किया गया था। जिसका पूरा नाम है :-
- M – Mudra
- U – Units
- D – Development
- R – Refinance
- A – Agency
मुद्रा लोन योजना को लागु करने का उद्देश्य
सरकार द्वारा इस योजना को लागु करना का मुख्य उद्देश्य देश में small business को बढ़ावा देना है। क्योंकि जब सरकार से आसानी से लोन मिलेगा तो लोग बड़े स्तर पर स्वरोजगार के लिए प्रेरित होंगे। ऐसा होने पर बड़े स्तर पर रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे। अपना स्टार्टअप शुरू करने के लिए लोग बैंक से लोन लेने से कतराते हैं जिससे ऐसे में उनलोगो का बिज़नेस विकसित नहीं हो पाते हैं। इस योजना में महिलाओं और अनुसूचित जाति/जनजाति के आवेदकों को प्राथमिकता दी गयी है।
Role of Small Business in Economic Development
मुद्रा लोन योजना का लाभ क्या है?
सरकार ने इस योजना के तहत लोन देने के आसान प्रोसेस रखा है और सबसे बड़ी बात है कि इस योजना के तहत बिना गारण्टी के लोन मिलता है। साथ ही लोन के लिए कोई प्रोसेसिंग चार्ज भी नहीं देना होता है। इस लोन को चुकाने की समय सीमा को भी 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है।
इस योजना का लाभ लेने वाले उद्यमी को एक मुद्रा कार्ड मिलता है जिससे व्यवसाय में जरुरत पड़ने पर खर्चा किया जा सकता है।
मुद्रा लोन योजना में कितने प्रकार के लोन दिए जाते हैं?
इस योजना के तहत आपका मिलने वाली लोन की राशि अधिकतम 10 लाख रूपये हो सकती है। लेकिन हर लोन की तरह इस लोन में भी केटेगरी बनायीं गयी है जिसके तहत आप लोन के लिए राशि तय की गयी है।
- शिशु लोन – इसके तहत 50,000 रुपये तक का लोन दिया जाता है।
- किशोर लोन – इसके तहत 50,001 से 5 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है।
- तरुण लोन – इसके तहत 500,001 (5 लाख 1 रुपये) से 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है।
official web address :- https://www.mudra.org.in/
मुद्रा लोन के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है?
खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए अगर आप मुद्रा योजना से लोन लेना चाहें तो इसके लिए आपको सरकारी बैंक की शाखा में आवेदन करना होगा।इस प्रक्रिया में आपको अपने मकान के मालिकाना हक या किराये के दस्तावेज, आधार और पैन नम्बर, काम से जुड़ी जानकारी जैसे दस्तावेज जमा कराने होंगे।
इस दौरान बैंक का ब्राँच मैनेजर आपके काम से जुड़ी जानकारी लेता है और आपके काम की प्रकृति के अनुसार आपके अपने प्रोजेक्ट का रिपोर्ट बना कर देने होंगे। जिससे project report कहते है। अपनी Project report कैसे बनाये जाने के लिए ये आर्टिकल पढ़ सकते है।
How to prepare an ideal project report to the entrepreneur
मुद्रा लोन की ब्याज दर क्या होती है?
- मुद्रा लोन योजना के तहत दिए जाने वाले लोन पर ब्याज दर निश्चित नहीं है।
- हर बैंक द्वारा ली जाने वाली ब्याज दर अलग-अलग होती है।
- ये ब्याज दरें व्यवसाय की प्रकृति और उससे जुड़े जोखिम पर निर्भर करती है।
- सामान्य तौर पर मुद्रा लोन पर न्यूनतम ब्याज दर सालाना 10-12 % होती है।
Conclusion
मुद्रा लोन योजना को लागु करने के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य देश में small business को विकसित करने के साथ देश में रोजगार और देश कि आर्थिक स्तिथि को भी मजबूत करना है कि क्यों की देश के रोजगार का एक बहुत बड़ा हिस्सा (लगभग 70%) small business पर निर्भर करती है और उन उद्मियों के लिए यह फायदेमंद साबित होती है जो पास रोजगार करने के लिए रोड मैप तैयार होते है लेकिन वह अपनी फाइनेंसियल कंडीशन की वजह अपना स्टार्टअप नहीं कर पाते है।
यह भी पढ़ें :-
AMAZON से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?