कृपया मेट्रो के फ़र्श पर न बैठें
Please Do Not Sit On The Floor!
अगर अपने कभी मेट्रो में सफ़र किया होगा तो इस अनाउंसमेंट से आप अच्छी तरह वाकिफ होंगे। हम में से बहुत से ऐसे लोग होंगे जो मेट्रो में सफ़र करने में अगर सीट नही मिलते है तो वो फर्श पर बैठ जाते है, लेकिन यह मेट्रो के नियमों के ख़िलाफ़ चले जाते हैं, और इसमें मेट्रो आपका जुरमाना भी कर सकता है।
लेकिन क्या अपने कभी सोचा है कि मेट्रो ऐसा क्यों करता है, तो चलिए आज जानते है कि मेट्रो किन वजहों से फर्श पर बैठने से मना करता है
1. मेट्रो के कोच को प्रति वर्ग मीटर 25 लोगों के लिए बनाया गया है ये ट्रेन के बैलेंस को ध्यान में रखते हुए किया गया है। क्योंकि ट्रेन जब घुमावदार एलिवेटेड ट्रैक पर होती है, तो इससे समस्या खड़ी होती है और इसलिए ट्रेन की स्पीड कम करनी पड़ती है।
2. जब व्यक्ति फ़र्श पर बैठता है तो वो ज़्यादा जगह लेता है उस व्यक्ति से जो फ़र्श पर खड़ा होता है। इससे जगह काफ़ी कम लगती है।
3. फ़र्श में जितनी जगह में एक व्यक्ति बैठता है उतनी जगह में तीन लोग खड़े हो सकते हैं।
4. नीचे बैठने से लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
5. इससे मेट्रो ओवरलोड भी हो सकती है क्योंकि अगर सिर्फ़ सीटों पर बैठते हैं, तो लोगों की संख्या उतनी ही होगी जितनी मेट्रो की क्षमता है। नीचे बैठने पर ओवरलोड हो जाती है।
6. अगर आपने अचानक अपने पैर फैलाए, तो कोई यात्री आपके पैरों में फंसकर गिर सकता है।
7. जब मेट्रो आती है उस वक़्त सब जल्दी में होते हैं इससे नीचे बैठे लोगों को चोट भी लग सकती है।
8. मेट्रो में सफ़ाई करने वालों को भी आपके नीचे बैठने से सफ़ाई करने में दिक्कत होती है।
9. नीचे बैठना आपकी सेहत के लिए भी अच्छा नहीं होता। क्योंकि पता नहीं किसके पैर में क्या लगा हो और आप वहीं पर बैठ जाते हैं।
ये थे कुछ वजह जिससे मेट्रो अपने पैसेंजर का ध्यान रखते हुए कुछ नियम बनाये है , मेट्रो के इस नियम के लिए आप आपकी क्या सोच है हमें कमेंट कर के बताये
Read More :-
- प्रकृति भी करते है यहाँ ॐ का जाप
- अघोरी साधुओं के ऐसे प्रैक्टिसें, जो कानूनी तौर पर जुर्म हैं
- कार्टोसैट-3 भारत की तीसरी आँख बनेगा : दुश्मन के उड़ जाएँगे
- ब्रह्माण्ड के अनसुने रहस्य
Note :- अगर आपको ओम पर्वत के बारे में कुछ कहना है तो हमें कमेंट कर सकते है, और ये पोस्ट अच्छी लगी तो इसे दोस्तों के साथ अभी शेयर करे और हम से जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे और यू-ट्यूब चेंनल को सब्सक्राइब करें ।