इन चीजों के करने से होती है हमारी जेब खाली
By : Gulshan Kumar
अन्न का खाली होना
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कभी भी आटा या चावल ख़त्म नहीं होना चाहिए, इससे माँ अन्नपूर्णा नाराज हो जाती है।
पूजा घर में जल पात्र
पूजा घर में जल पात्र को कभी खाली नहीं रखे वास्तु शास्त्र के अनुसार इससे धन की हानि हो सकती है।
किचन में पीने का पानी
वास्तु शास्त्र के अनुसार किचन के पानी पीने के बरतन में हमेशा पानी भरकर रखना चाहिए इससे धन की कमी नहीं हो सकती है।
पर्स खाली न रखें
अपने पर्स को कभी खाली न रखे कुछ रूपये उसमे जरूर होने चाहिए।
टूटी हुई झाड़ू
वास्तु शास्त्र के अनुसार टूटी हुई झाड़ू से माँ लक्ष्मी नाराज हो जाती है।
टूटे बर्तन
वास्तु शास्त्र के अनुसार टूटे बर्तन के रखने से घर में कर्ज बढ़ जाता है।
Next : उबासी क्यों होती है संक्रामक, जाने वजह
Thanks For Reading
Thanks For Reading