अमीर लोग सबसे ज्यादा कहाँ लगाते पैसे, आये जानते हैं
By : Gulshan Kumar
हर कोई अमीर बनना चाहता है लेकिन अमीर बनने के लिए कहाँ और कब पैसे लगाए एक सवाल है? आज हम निवेश से जुडी कुछ जानकारी देंगे।
अमीर लोग सबसे ज्यादा पैसा मकान, कॉमर्सिअल प्रॉपर्टी, गोल्ड या बॉन्ड्स में लगाते हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक अमीर लोग वेल्थ का 50% हिस्सा मकान और इक्विटी खरीदने में लगते हैं। उनके पास औसतन 3.7 मकान हैं।
रिपोर्ट के अनुसार अमीर लोग अपने वेल्थ के 18% इक्विटी यानि शेयर मार्केट में पैसा लगाते हैं और 14% कॉमर्सिअल प्रॉपर्टी खरीदने में लगाते हैं।
इसी तरह अमीर लोग अपने वेल्थ का 12% बॉन्ड्स में हिस्सेदारी दे रखी है।
निवेश का सबसे सुरक्षित माध्यम गोल्ड को माना जाता है। लेकिन आपको पता अमीर लोग अपने वेल्थ का सिर्फ 2% ही निवेश करते हैं।
Next : जीवन में धन की कमी से हैं परेशान तो अपनाये ये 5 रास्ते
Thanks For Reading
Thanks For Reading