सौरमंडल का सबसे बड़ा ज्वालामुखी जिसकी ऊंचाई 22 किलोमीटर है
By : Gulshan Kumar
सबसे बड़ा ज्वालामुखी
आपको पता है धरती का सबसे बड़ा ज्वालामुखी का नाम मौना लोआ है।
दूसरे ग्रह पर है ज्वालामुखी
क्या आपको पता है धरती के अलावा भी दूसरे ग्रह भी ज्वालामुखी है?
ज्वालामुखी का पता चला हैं
मर्करी, वीनस और मंगल ग्रह पर वैज्ञानिको द्वारा ज्वालामुखी की पुष्टि किया गया है। जहाँ मंगल ग्रह पर बड़े-बड़े ज्वालामुखी हैं।
ज्वालामुखी की ऊंचाई
मंगल ग्रह के ज्वालामुखी की ऊंचाई धरती के ज्वालामुखी के लगभग 100 ऊँचा माना जाता है।
ओलंपस मॉन्स
मंगल ग्रह पर सौर मंडल का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी ओलंपस मॉन्स है।
ओलंपस मॉन्स की ऊंचाई
ओलंपस मॉन्स की ऊंचाई माउंट एवेरेस्ट से तीन गुना ऊँचा है जो लगभग 22 किलोमीटर है।
Next : आखिर कुत्ते चलते गाड़ी के पीछे क्यों भागते है? जाने कारण
Thanks For Reading
Thanks For Reading