सूरज पर है पृथ्वी से 60 गुना बड़ा छेद, क्या ये हमारे लिए खतरा है?
By : Gulshan Kumar
60 गुना बड़ा छेद
वैज्ञानिकों का मानना है कि सूरज की सतह पर बहुत बड़ा छेद है। उनके अनुसार यह लगभग पृथ्वी से 60 गुना बड़ा है।
इस होल का नाम
वैज्ञानिको के अनुसार इस होल का नाम कोरोनल होल दिया गया है।
सूर्य की रौशनी नहीं दिखी
कोरोनल होल में देखने पर काला छेद है जिसमे सूर्य की रोशनी नहीं दिखती है।
कितनी बड़ी है होल
वैज्ञानिक के रिपोर्ट के अनुसार कोरोनल होल लगभग 4,97,000 चौड़ाई है और इसके बढ़ने का सम्भावना है।
इससे आने वाले समय नुकसान
रिपोर्ट की माने तो सूरज के इस छेद से तेज तूफान जैसी हवा निकल रही है जो आने वाले समय पृथ्वी पर काफी नुकसान पहुँचा सकते हैं।
Next : सौरमंडल का सबसे बड़ा ज्वालामुखी जिसकी ऊंचाई 22 किलोमीटर है
Thanks For Reading
Thanks For Reading