महाराणा प्रताप जुड़े ये 8 रोचक तथ्य
By : Gulshan Kumar
महाराणा प्रताप का जन्म कुम्भलगढ़ में हुआ था और वे सिसोदिया राजवंश के शासक थे।
महराणा प्रताप के घोड़ा चेतक जिसका मंदिर हल्दी घाटी में बना हुआ है।
हल्दीघाटी के युद्ध के पश्चात महाराणा प्रताप ने मेवाड़ को मुक्त कराया और गोगुन्दा, उदयपुर, और कुम्भलगढ़ पर कब्जा किया।
महाराणा प्रताप को उनकी बहादुरी ने उन्हें क्राउन प्रिंस की उपाधि दिलाई।
मुगल सम्राट अकबर महाराणा प्रताप के मृत्यु पर रो पड़े थे।
हल्दीघाटी का युद्ध के युद्ध के 300 साल बाद 1985 में उनका तलवार पाया गया था।
Next : 12वीं पास के बाद बेस्ट ऑप्शन के लिए कंप्यूटर साइंस अच्छा है, जाने
Thanks For Reading
Thanks For Reading