भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण(आईआरडीएआई) ने सभी बीमा कंपनियों को अपनी डिजिटल बीमा पॉलिसियों(Policies) को डिजीलॉकर के जरिए जारी करने की सलाह दी है।
Contents
डिजीलॉकर (DigiLocker) के बारे में
‘डिजिटल लॉकर’, डिजिटल भारत कार्यक्रम के तहत प्रमुख पहलों में से एक है। डिजिटल लॉकर का उद्देश्य भौतिक दस्तावेजों के उपयोग को कम करना और एजेंसियों के बीच में ई-दस्तावेजों के आदान-प्रदान को सक्षम करना है।
डिजिटल लॉकर प्रणाली के उद्देश्य
डिजिटल लॉकर प्रणाली के निम्नलिखित उद्देश्य हैं:
- क्लाउड पर डिजिटल लॉकर प्रदान करने के द्वारा आवेदक का डिजिटल सशक्तिकरण
- दस्तावेजों को ई-हस्ताक्षर सक्षम बनाकर उन्हें इलेक्ट्रॉनिक एवं ऑनलाइन उपलब्ध बनाना; जिससे भौतिक दस्तावेजों का उपयोग कम से कम हो
- ई दस्तावेजों की प्रामाणिकता सुनिश्चित करके फर्जी दस्तावेजों के उपयोग को खत्म करना
- वेब पोर्टल एवं मोबाइल अनुप्रयोग के माध्यम से नागरिकों को सरकार द्वारा जारी किए गए दस्तावेजों का सुरक्षित अभिगम प्रदान करना
- सरकारी विभागों और एजेंसियों के प्रशासकीय उपरिव्यय को कम करना एवं नागरिकों के लिये सेवा प्राप्त करना आसान बनाना
- नागरिकों हेतु दस्तावेजों के कभी भी- कहीं भी पहुंच प्रदान करना
- ओपन और इंटरऑपरेबल मानकों पर आधारित संरचना प्रदान करना जिससे अच्छी तरह से संरचित मानक दस्तावेज़ के माध्यम से विभागों और एजेंसियों के बीच दस्तावेजों को आसानी से साझा किया जा सके
- आवेदक के आंकड़ों लिए गोपनीयता और अधिकृत पहुँच सुनिश्चित करना
- बीमा क्षेत्र में डिजीलॉकर,लागत को कम करने, उपभोक्ताओं की पॉलिसी दस्तावेज की प्रति नहीं मिलने की शिकायतों को दूर करने, बीमा सेवा की प्रक्रिया में सुधार करने, दावों का तेजी से निष्पादन करने, विवादों और धोखाधड़ी के मामलों को कम करने और उपभोक्ताओं से अधिक बेहतर सम्पर्क कायम करने में मदद करेगा।
भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के बारे में
- भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (Insurance Regulatory and Development Authority of India-IRDAI) का गठन वर्ष 1999 में बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण अधिनियम, 1999 के अंतर्गत किया गया था। इस प्रकार इरडा एक वैधानिक निकाय है।
- इरडा एक स्वायत्त संस्था है; तथा इसका कार्यक्षेत्र भारत में बीमा और बीमा उद्योगों को विनियमित करना तथा उन्हें बढ़ावा देना है ।
- इरडा का मुख्यालय हैदराबाद में है।
Related Links: