Google Keyword Planner – आज हम Keyword research के तरीके की बात करेंगे वैसे आपको ऑनलाइन बहुत सारे Tools मिल जाएँगे, लेकिन एक Beginner के अनुसार से आप बिना किसी Tools का इस्तेमाल किए आसानी से keywords पा सकते हैं। आज हम बात करेंगे “Google Keyword Planner” की जिसकी मदद से आप Keyword research कर सकते हैं।

आपको पता है “Google” दुनिया की सबसे बड़ी Search Engine मानी जाती है। हमें कोई भी जानकारी चाहिए होती है तब हम सबसे पहले इसका इस्तमाल करते हैं। हमारे जैसे लाखों करोड़ों ऐसे लोग हैं जो की अपने सवालों का जवाब पाने के लिए “Google” की मदद लेते हैं और उन्हें उनके सवालों के लगभग जवाब मिल भी जाते हैं।
Keyword Research क्या हैं?
यह एक ऐसी विधि है जिसमें हम ये पता करते हैं लोग कौन सी कीवर्ड अधिक सर्च कर रहे है? उस कीवर्ड का सर्च Volume कितना है? उस कीवर्ड पर Competition कितना है? Keyword research द्वारा आपका उस कीवर्ड पर रैंक करने की संभावना बढ़ जाती है। यदि आप पोस्ट लिखने से पहले Keyword research करते है, तो आप Google सर्च रिजल्ट में अच्छी position पा सकते है और आपका ब्लॉग सर्च इंजन से ट्रैफिक आसानी से प्राप्त कर सकता है।
Keyword के प्रकार
- Head keywords – ये Single Word Keyword होते है जैसे WordPress, SEO आदि। इन तरह के Keyword का सर्च बहुत अधिक होता है। इन पर Competition भी बहुत अधिक होता है।
- Body Keywords – ये दो शब्दों से बनें होते है जैसे WordPress guide, SEO tutorials आदि। इनका Monthly searches अधिक होता है और Competition medium होता है।
- Long Tail keywords – इस तरह के कीवर्ड में 2 या 3 से अधिक शब्द शामिल होते है जैसे Keyword Research Kaise Kare। ये बहुत अधिक Targeted होते है और आपके साईट पर ट्रैफिक प्राप्त करने में सहायता करते है। इनका Search volume बहुत कम होता है और इसपर Competition ज्यादा नहीं होता है।
Keyword Research कैसे करे
कीवर्ड रिसर्च करने के लिए आपको सबसे पहले अपने ब्लॉग के टॉपिक से संबंधित टॉपिक गूगल में सर्च करना है। यदि आपका ब्लॉग किसी टॉपिक से संबंधित है तो आप उससे रिलेटेड कोई keyword गूगल में search कर सकते हैं। यदि आपको पहले स्थान पर कोई वीडियो या इमेज नजर आता है और pinterest, quora, medium जैसे sites नजर आते है तो आपको उस keyword पर तुरंत ही ब्लॉग पोस्ट लिख लेना चाहिए। हम keyword research के बारे में tools की मदद से search कर सकते हैं –
1. Semrush से कीवर्ड रिसर्च करें
यह बहुत बढ़िया और पॉपुलर टूल है। Semrush अपने easy interface और quick results provide करने के चलते काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। इसका उपयोग काफी सारे लोग करते है। Semrush से कीवर्ड रिसर्च करने हेतु आपको सबसे पहले गूगल में semrush search करना होगा। आप direct इस लिंक पर क्लिक करके भी semrush पर जा सकते हैं।
इसके बाद आपको gmail से अपना अकाउंट बनाना है। यह बहुत आसान है। सफलता पूर्ण अकाउंट के बनने के बाद आपको search box में “Enter domain, URL or Keyword” में से लिखना है, यदि आप किसी वेबसाइट के बारे में जानना चाहते है कि उसमे कितना ट्रैफिक है, उसके कौन कौन से पोस्ट रैंक कर रहे है और कितने बैकलिंक्स है तो आप search box में उस वेबसाइट का डोमेन नेम या उसका URL दर्ज करें।
यादि आपको किसी keyword के बारे में जानना है तो आप उसी search box में उस कीवर्ड को लिख कर search करे। उसके बाद आपके सामने उस कीवर्ड का search volume, keyword difficulty, keyword intent और उससे related keywords दिखाई देंगे।
2. Ubersuggest से कीवर्ड रिसर्च करें
Ubersuggest बहुत ही लोकप्रिय keyword research tool है। कुछ वर्षों पहले तक यह tool एकदम free था। लेकिन अब आपको यह फ्री में तो मिल जायेगा लेकिन काफी सारे limitations के साथ। आप इसमें daily 3 keyword research कर सकते हैं।
Ubersuggest से कीवर्ड रिसर्च करने हेतु आपके सबसे पहले गूगल पर ubersuggest search करना है। इसके बाद आपको search box में उस keyword को डालना है जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं। उसके बाद उस साइट पर कौन-कौन से keywords से कितना traffic आ रहा है इसे आप देख सकते हैं। उसके बाद उस keyword पर एक बढ़िया आर्टिकल लिख के आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हैं।
3. Answer The Public से Keyword Research करें
नए Bloggers के लिए यह सबसे अच्छा tool है। मैने भी अपने शुरुआती समय में इसका उपयोग काफी ज्यादा किया था। इससे मुझे अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिला। इसकी सहायता से आप बड़ी आसानी से Long tail keywords ढूंढ सकते हैं।
आपको सबसे पहले गूगल में Answer The Public सर्च करना है उसके बाद जो पहला रिजल्ट आएगा उसमे क्लिक करना है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की इसके आपको account बनाने की कोई भी जरूरत नहीं, आप बिना अकाउंट बनाए ही इसका उपयोग कर सकते हैं।
जब आप इस tool में जाओगे तो आपको अपने keyword को डालना है उसके बाद जिस country को आप target कर रहे हो उसे डालना है फिर language भी चुनना है। इतना कर लेने के बाद नीचे दिए गए search के बटन पर क्लिक करें। उसके बाद आप इसमें से कोई कीवर्ड चुन कर उसे अन्य tool जैसे semrush और ubersuggest में research कर सकते हैं।
4. Google Trends से Trending Keywords निकालें
Google trends गुगल का एक प्लेटफॉर्म है। जो 100% free है। इसमें आपको अधिक Search volume वाले कीवर्ड आसानी से मिल जायेंगे और उनके कीवर्ड डिफिकल्टी भी काफी कम रहती है। इसके Keyword Planner से आप आसानी से ब्लॉग को रैंक करा सकते हैं। इसका सबसे बड़ा Reason यह है की यहां के keywords trending keyword होते है। इस कीवर्ड से आपको कम समय में काफी अच्छा result देखने मिलेगा। आप आसानी से अधिक से अधिक Users को इसकी सहायता से target कर सकते हैं।
5. Google Suggestions का उपयोग करें
Google Seggestions भी सबसे बढ़िया है, इसके लिए आपको अपने सभी browser में search करते वक्त दिखाई देगा। आपने भी कई बार यह देखा होगा जब आप Google में कुछ search करते है, तो गुगल आपको उस keyword से रिलेटेड चीजें दिखाता है जो suggestions होता है। आप उन्हीं Suggestions का उपयोग कर उसमें पोस्ट लिख सकते है।
इससे भी आपको काफी अच्छा फायदा होगा क्योंकि इसमें वही keyword आते है जिनके searches काफी अधिक होते है। सिर्फ यही नहीं बल्कि आप कुछ keyword type करके search करोगे तो गूगल आपको people also search for और कुछ related keywords और questions भी दिखाता है।
Keyword research के लिए जरुरी टूल्स
- Semrush
- Google Keyword Planner
- Ubersuggest
- Ahrefs
- Google Trends
- Keyword Tool.IO
Keyword Research के फायदे
Keyword research करने के बहुत सारे फायदे है। यह ब्लॉग के ट्रैफिक बढ़ाने और सर्च इंजन में अच्छी रैंकिंग प्राप्त करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आये आपको इसके फायदे बताते हैं –
- Keyword research आपके blog को जल्दी पॉपुलैरिटी प्राप्त करने में सहायता करता है।
- यदि आप keyword research करके आर्टिकल लिखते है, तो आप टारगेट users तक आसानी से पहुंच सकते है और उनसे connect हो सकते है।
- यह आपकी वेबसाइट के रैंकिंग और ट्रैफिक को कम समय में बढ़ाने में मदद करता है।
- Keyword research से आपको अपने blog के लिए कंटेंट लिखने का idea मिलता है।
- Keyword research से आपको कीवर्ड पर कितना competition है और उसका कितना search volume है इसका पता चलता है।
- Keyword research करके आप अपनी blog के important keywords को रैंक करा सकते है।
- जितने आपके पोस्ट search engine में रैंक होंगे उतने ही आपकी domain authority बढ़ेगी।
- Ranking के साथ ही आपके ब्लॉग पर backlinks की संख्या भी लगातार बढ़ते जायेगी।
FAQs: (अक्सर पूछा जाने वाला सवाल)
1. क्या Keyword Research करना जरूरी है?
जी बिलकुल! Keyword Research करना बहुत ही जरूरी है। इसके बिना आपके पोस्ट Google के Rank नहीं हो सकते।
2. क्या Keyword Research फ्री में किया जा सकता है?
जी बिलकुल! आप Keyword Research फ्री में आसानी से कर सकते हैं।