व्हाट्सप्प पर ग्रुप चैट कैसे करे (How to group chat on whatsapp)
Facebook ने हाल ही में अपने Whatsapp यूजर्स के लिए Messenger Room सपोर्ट जारी कर दिया है। इसकी मदद से यूजर सीधे फेसबुक मैसेंजर पर चैट कर सकते हैं। यह एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म हैं जिसके द्वारा व्हाट्स एप्प यूजर्स सीधे फेसबुक पर दोस्तों के साथ व्हाट्सप्प पर ग्रुप चैट कर सकते हैं। फिलहाल यह सर्विस Whatsapp Web के लिए ही जारी हुआ है। आने वाले दिनों में यह मोबाइल ऐप के लिए भी उपलब्ध हो जायेंगा, इसे यूज करने के लिए आपको सबसे पहले अपना Whatsapp Web वर्जन 2.2031.4 पर अपडेट करना होगा।
ग्रुप चैट कैसे करे
Messenger app का इस्तेमाल करके या अपने मोबाइल या वेब ब्राउज़र पर Messenger वेबसाइट खोलकर आप Room Create कर सकते हैं जहाँ आप बड़े ग्रुप्स के साथ वीडियो चैट कर सकते हैं, आप वीडियो कॉल के लिए Invite link अपने संपर्कों और Whatsapp ग्रुप चैट में भेज सकते हैं ताकि वे Room में शामिल हो सकें, इसके लिए उनके पास Facebook अकाउंट या Messenger ऐप का होना ज़रूरी नहीं है।
आप Whatsapp में दिए गए शॉर्टकट की मदद से Messenger Room को ऐक्सेस कर सकते हैं जो आपको Messenger app पर या आपके मोबाइल या वेब ब्राउज़र पर Messenger वेबसाइट पर ले जाएगा।
Messenger एक अलग ऐप और वेबसाइट है, इसलिए जब आप कोई Room बनाएँगे, तब आपको अपने Facebook अकाउंट से लॉगिन करना होगा।
Room बनाने के बाद आप नए लोगों को Room में शामिल होने से रोकने के लिए उसे लॉक कर सकते हैं या आप अपना Room अनलॉक ही छोड़ सकते हैं। Room के लिए आप Whatsapp का इस्तेमाल नहीं करते हैं और Messenger Room में वीडियो चैट शुरू से अंत तक एन्क्रिप्टेड नहीं होती हैं।
आप जिस भी Whatsapp यूज़र के साथ Room का लिंक शेयर करेंगे, वे अनलॉक रखे गए Room में शामिल हो सकते हैं, इसलिए इस लिंक को केवल भरोसेमंद लोगों के साथ ही शेयर करें।
जिनके भी पास यह लिंक होगा, वे चाहें तो अन्य लोगों को लिंक फ़ॉरवर्ड कर सकते हैं। लिंक शेयर करने पर ऐसे लोग भी Room में शामिल हो सकते हैं, जिन्हें आपने सीधे लिंक नहीं भेजा था
व्हाट्सप्प पर ग्रुप चैट-फीचर्स
- इसकी मदद से एकसाथ 50 लोगों को कॉल किया जा सकता है।
- Room के होस्ट के पास इसे लॉक करने का अधिकार भी होगा, जैसे कोई हाउस पार्टी।
- होस्ट चाहे तो अपनी चैट को सिलेक्टेड यूजर्स या Room के लोगों तक ही सीमीत रख सकता है।
How to Create a Room in Whatsapp
- व्हाट्सएप्प में दो तरीकों से मैसेंजर Room Create किया जा सकता है।
- पहला तरीका सबसे ऊपर सीधे हाथ पर तीन डॉट्स पर क्लिक करते हुए और दूसरा तरीका किसी चैट में जाकर।
पहला तरीका
- पहले तरीके से चैट Room Create करने के लिए व्हाट्सएप वेब में सबसे ऊपर तीन डॉट्स पर क्लिक करें और वहां दिए Create A Room वाले विकल्प को चुनें।
- इसके बाद एक Popup आएगा जिसमें Continue with Messenger लिखा होगा उस पर क्लिक करते ही नया पेज खुल जायेगा, जिस पर Continue with Facebook account वाला ऑप्शन मिलेगा।
- यहां आपको किसी दूसरे अकाउंट से Room क्रिएट करने का भी विकल्प मिलता है।
दूसरा तरीका
- आप चाहें तो किसी चैट में जाकर अटैचमेंट वाले विकल्प पर क्लिक करते हुए भी मैसेंजर Room बना सकते हैं।
How to join a room as the invitee?
- सबसे पहले अपने एंड्राइड डिवाइस पर व्हाट्सएप खोलें।
- फिर, उस व्यक्ति या ग्रुप चैट पर जाएं, जिसमें आपने मैसेंजर रूम लिंक प्राप्त किया हैं।
- अब, प्राप्त लिंक पर टैप करें।
- यह आपको यह चुनने के लिए कहेगा कि क्या आप अपने मोबाइल ब्राउज़र या मैसेंजर ऐप में लिंक खोलना चाहते हैं।
- आपके द्वारा चयन किए जाने के बाद, यह आपको व्हाट्सएप और मैसेंजर ऐप या मैसेंजर वेबसाइट से आपके मोबाइल ब्राउज़र में निर्देशित करेगा।
- नोट –
- Messenger एक अलग ऐप और वेबसाइट है, इसलिए Facebook की शर्तें और नियम लागू होंगे।
- आपको अपने डिवाइस पर मैसेंजर ऐप का नया वर्जन इंस्टॉल करना होगा या मैसेंजर ऐप को अपडेट करना होगा।
- अपने फेसबुक अकाउंट से मैसेंजर में लॉग इन करे।
- अगर आपका कोई Facebook अकाउंट नहीं है, तो आपको अपना नाम दर्ज करना और दिए गए नियमों को रिव्यू करना होगा।
- अगर पूछा जाए, तो try it पर टैप करें।
- इसके बाद Join as {name} ’या join as a guest पर टैप करें।
ध्यान दें : कॉल शुरू करने के लिए Room बनाने वाला मौजूद होना चाहिए।
Read more:
- हमसे जुड़ें – हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें !
- हमारा फेसबुक ग्रुप जॉइन करें – अभी ग्रुप जॉइन करें !