सोना हमारे दिनचर्या में उपयोग होने वाले सबसे महंगे आभूषणों में से एक है, इसकी कीमत इतनी होती है की एक मिडिल क्लास फॅमिली को उसे खरीदने में पसीने छूट जाते है. लेकिन आज हम आपको एक कुछ जगहों के बारे में बता रहे है जहाँ विश्व की सबसे बड़ी सोने की खान है अर्थात ऐसी जगह जहाँ से विश्व में सबसे ज्यादा सोना निकलता है.
विश्व की सबसे बड़ी सोने की खान
उज्बेकिस्तान, मुरुंताउ की खान – यह विश्व की सबसे बड़ी सोने की खान है इस खान की लंबाई करीबन 3.35 किलोमीटर है और चौड़ाई 2.5 किलोमीटर है. इस खान की गहराई 564 मीटर है एवं इस खान से 2014 और 2015 में औसतन 61 टन सोना निकाला गया था. एक अनुमान के अनुसार इस खान से अब तक 1700 ओंस सोना निकाला जा चुका है.
इंडोनेशिया, ग्रास्स्बर्ग की खान – जब भी बात सोने के उत्पादन कि की जाती है तो इंडोनेशिया का जिक्र ना हो ऐसा हो नहीं सकता क्योंकि इंडोनेशिया सोने के उत्पादन में विश्व के दूसरे स्थान पर आता है. ग्रास्स्बर्ग खान में करीबन 18000 लोग काम करते हैं. दिए गए आंकड़ों के अनुसार इस खान से 2015 में 42.3 टन सोना निकाला गया था.
अमेरिका, गोल्डस्ट्राइक की खान – सोने के उत्पादन में अमेरिका विश्व के तीसरे स्थान पर आता है. यहां की गोल्ड स्ट्राइक खान में उच्चतम कोटि का सोना निकाला जाता है. इस खान के बारे में 1987 में पता चल गया था. वर्ष 2015 में इस खान से करीबन 32.5 टन सोने का उत्पादन किया गया.
अमेरिका, कोर्टज की खान – यह खान विश्व की चौथी सबसे बड़ी खान है. इस खान में सोने का काम करने के लिए 4000 लोगों को लगाया गया है. इस खान में से 2015 में 31.13 टन सोना निकाला गया था.
डोमेनिकन रिपब्लिक, प्यूबेलो – यह खान विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी सोने की खान है. इस खान से सोना निकालने का काम बैरिकगोल्ड और गोल्डकॉर्प कंपनी करती है. इस खान से 2015 में करीबन 29.7 टन सोना निकाला गया.
पेरू, यानकोचा – इस खान का विश्व में छठा स्थान है यहां पर इस क्षेत्र में सबसे अधिक सोना निकाला जाता है. यह खान समुद्र तल से 3500 मीटर ऊंचाई पर स्थित है इस खान में करीबन 28 टन सोना 2015 में निकाला गया.
यह भी पढ़ें :- चाय का आविष्कार सर्वप्रथम किसने व कब किया था?
अमेरिका, कार्लिन ट्रेंड – यह खान अमेरिका के नेवादा में स्थित है.सोना उत्पादन में इस खान का स्थान सातवां है इस खान से 2015 में 27.63 टन सोना निकाला गया.
मेक्सिको, पेनासक्विंटो – इस खान का स्थान विश्व में आठवां है इस खान में खुदाई की जिम्मेदारी गोल्डकॉर्प ग्रुप की है. वर्ष 2015 में इस खान से 28.2 टन सोना निकाला गया.
पापुआ न्यू गिनी, लिहिर – इस खान का स्थान विश्व में नौवें नंबर पर आता है. इस खान से उत्पादन 1997 में शुरू कर दिया गया था। इस खान से 2015 में 25 टन सोना निकाला गया.
ऑस्ट्रेलिया, बोडिंगटन – ऑस्ट्रेलिया में स्थित यह खान विश्व में 10 वे स्थान पर आती है इस खान से सोना और कॉपर दोनों ही निकाले जाते हैं, इस खान से 2015 में 24.7 टन सोना निकाला गया.
अगर आपको टाइम्स दर्पण पर दी गयी यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अभी शेयर करे