Social media Hack – इस डिजिटल दुनिया में हम आये दिन हैंकिग की ख़बरें सुनते रहते हैं। क्या आपको सोशल मीडिया अकाउंट की सिक्योरिटी के बारे में पता है। कभी कभी हमारी लापरवाही से सोशल मीडिया अकाउंट कुछ ही सैकण्ड में हैक हो सकता है। यह अभी लगभग आम घटना हो गया है।

यदि आप अकाउंट हैक होने से बचना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े। क्योंकि, इस पोस्ट में हम सोशल मीडिया अकाउंट को हैक होने से कैसे बचाएं? (Social media Hack) की जानकारी दे रहे हैं।
सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने से बचाने के तरीके (Social media Hack)
1. मजबूत पासवर्ड बनाएं
अपने सोशल मीडिया अकाउंट को हैक होने से बचाने का पहला और सबसे महत्वपूर्ण तरीका है एक मजबूत और सुरक्षित पासवर्ड का इस्तेमाल किया जाए। मजबूत पासवर्ड मतलब है अपना नाम के साथ बड़ी और छोटी Letter के साथ कोई Symbol और Number डाले। जैसे- Rajkumar@9876
कमजोर पासवर्ड के निम्न उदाहरण है जैसे – जन्म दिन – 05102005, मोबाइल नम्बर – 0123456789, या आपका पूरा नाम-Rajkumar।
इस तरह के पासवर्ड हैकर्स आपके यूजरनेम अथवा ईमेल आइडी से पता लगा लेंगे कि आपका पासवर्ड क्या होगा? इसलिए, इस तरह के पासवर्ड भूलकर भी इस्तेमाल नहीं करें और अगर कर रहे है तो तुरंत बदल लें अन्यथा आप सोशल मीडिया अकाउंट को जोखिम में डाल रहे है।
2. निरंतर अपडेट करें
हमेशा पासवर्ड को समय समय पर बदलते रहे जिससे यदि पासवर्ड किसी डिवाइस में सेव हो गया है या फिर आपने कई जगहों पर अकाउंट को लॉगिन छोड़ दिया है तो पासवर्ड अपडेट होते ही आपका अकाउंट सेफ हो जायेगा।
हमेशा फेसबुक, इंस्टाग्राम पासवर्ड अपडेट करते रहे। निश्चित समय के अंतराल में अपना पासवर्ड जरूर बदल लें। आपको अंदेशा है कि कोई आपके अकाउंट में लॉगिन करने की कोशिश कर रहा है या आपका कम्प्यूटर या स्मार्टफोन मेलवेयर या वायरस से संक्रमित हो गया है तो पासवर्ड को तुरंत अपडेट कर ले।
3. Two Factor Authentication Enable रखें
2FA का Full Form होती है Two Factor Authentication. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 2 परतों वाली सुरक्षा लगाना। आजकल, सभी ऑनलाइन अकाउंट्स में यह सुविधा मुफ्त दी जाती है। जिसका इस्तेमाल आप अपने अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए एक्टिव कर सकते है।
2FA का फायदा है कि आपके डिवाइस पर कोई यूजरनेम & पासवर्ड के साथ लॉगिन करता है तो Authentication के लिए आपके द्वारा रजिस्टर किए गए नंबर या ईमेल आइडी पर एक One Time Password (OTP) आता है जिसे वेरीफाई करने के बाद ही लॉगिन होता है।
4. कई Email IDs बनाएं
सोशल मीडिया अकाउंट के लिए इस्तेमाल होने वाली ईमेल आइडी को पर्सनल ईमेल आइडी से अलग रखें। दोनों कार्यों के लिए एक ही Email ID से काम ना चलाएं। आप सोच रहे होंगे कि आखिर अपने सोशल मीडिया और पर्सनल ईमेल आइडी को अलग-अलग क्यों बनाना चाहिए? इससे पर्सनल लाइफ ज्यादा डिस्टर्ब नहीं हो सकती है।
5. Suspicious Links पर क्लिक ना करें
हैकर्स आपके सोशल मीडिया अकाउंट को हैक करने के लिए नए-नए तरीके अपनाते रहते हैं। जिनमे से एक का नाम है – Suspicious Link पर Click इस तरह के लिंक पर बिलकुल भी क्लिक नहीं करे इससे आपकी पर्सनल इंफॉर्मेशन किसी असुरक्षित सर्वर पर स्टोर हो जाए। आजकल ऐसा मामला बहुत देखने को मिलता है इसलिए ऐसे लिंक से हमेशा सावधान रहे।
authorised link http::edu.janbal.org शुरू होता है।
6. Remember Password का उपयोग ना करें
जब किसी सोशल मीडिया अकाउंट में यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करते है तो ब्राउजर इस जानकारी को आपके लिए सेव करने के लिए पूछता है। और हम बिना पढ़े ही उसे अनुमती दे देते हैं। इससे फायदा है कि जब भी इस अकाउंट में लॉगिन करेंगे तो आपको पासवर्ड नहीं डालना पड़ेगा। लेकिन यदि कोई आपके डिवाइस एक्सेस करलेता है फिर वो पासवर्ड को भी एक्सेस कर लेता है।
7. ब्राउजर हिस्ट्री को डिलिट कर दें
यदि आप अपने दोस्त, पड़ोसी या किसी अन्य के डिवाइस में फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया अकाउंट लॉगिन किया है तो काम खत्म होने के तुरंत बाद लॉग आउट कर दे। लॉग आउट करने के बाद ब्राउजर की हिस्ट्री क्लीन जरूर कर दें।
अपने डिवाइस के अलावा अन्य डिवाइस में इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए आप Incognito/Private Browsing Feature का इस्तेमाल करें। जिसमे आपकी सर्च हिस्ट्री सेव नहीं होगी।
8. लॉग आउट करें
जब भी आप अन्य डिवाइस से काम खत्म होने के बाद अकाउंट लॉग आउट जरूर करें। यह आपकी सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है। इससे यह होगा कि आप काम पड़ने पर ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहेंगे बाकि समय अकाउंट बंद रहेगा तो खतरा की संभावना बहुत कम रहेगी।
9. थर्ड-पार्टी App को एक्सेस ना दें
हमारे डिवाइस में बहुत सारे App होते हैं जिसे हम सोशल मीडिया अकाउंट को उनके प्लैटफॉर्म पर लॉगिन करने की इजाजत देते है। यह सुविधा आपको आसान लगती है। मगर, हम सारा कंट्रॉल इस प्लैटफॉर्म के हाथ में दे देते हैं। यह आपके सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी एक्सेस कर सकता है।
जब आप इन थर्ड-पार्टी App को सोशल मीडिया अकाउंट के द्वारा एक्सेस दे देते है। तब ये App आपकी सारी जानकारी चुराने लगते है और आपको पता भी नही चलता है। जो फेसबुक, इंस्टाग्राम वीडियोज को डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करते है। यह काम तो करते है मगर, इनकी कीमत आपकी जानकारी देकर चुकानी पड़ती है।
10. नया वर्जन इस्तेमाल करें
अपने फोन को हैक होने से बचाने के लिए तथा डेटा की सुरक्षा करने के लिए हमेशा Uptodate एप्लिकेशन इस्तेमाल करें और जो पुराने एप इंस्टॉल है उन्हे भी समय-समय पर अपडेट करते रहे। एप अपडेट करने से आपको नई फिचर्स के साथ ज्यादा सुरक्षित वर्जन मिलता है। इसलिए, नया खतरा से मुकाबला करने के लिए आपका एप तैयार रहता है।
FAQ:- अक्सर पूछा जाने वाला सवाल
1. सोशल मीडिया को हैक होने से कैसे बचा सकते हैं?
सोशल मीडिया को हैक (Social media Hack) होने से मजबूत पासवर्ड और 2FA etc. के द्वारा बचा सकते हैं।
2. मजबूत पासवर्ड क्या है?
मजबूत पासवर्ड मतलब है अपना नाम के साथ बड़ी और छोटी Letter के साथ कोई Symbol और Number डाले। जैसे- Rajkumar@9876
3. 2FA का क्या फायदा है?
2FA का फायदा है कि आपके डिवाइस पर कोई यूजरनेम & पासवर्ड के साथ लॉगिन करता है तो ऑथेंटिकेशन के लिए आपके द्वारा रजिस्टर किए गए नंबर या ईमेल आइडी पर एक One Time Password (OTP) आता है जिसे वेरीफाई करने के बाद ही लॉगिन होता है।