How to Create Google Account – आज हम आपको गूगल अकाउंट कैसे बनाते है बताएँगे। आपके पास स्मार्टफोन है जिससे आप नया गूगल अकाउंट बनाना चाहते है मैं आपको गूगल अकाउंट बनाने सबसे आसान तरीका बताने वाला हूँ।

Google अकाउंट क्या है?
Google पर अकाउंट बनाने से पहले यह जानना चाहिए कि गूगल अकाउंट क्या होता है? तो गूगल में आईडी इसलिए बनाया जाता है कि गूगल की प्रोडक्ट को एक्सेस करने के लिए गूगल आईडी क्रिएट करना होता है तब आप गूगल के सर्विस इस्तमाल कर सकते है Gmail का यूज़ करके ईमेल भेजना और प्राप्त करना, आप YouTube पर अपनी मन पसंद वीडियो देखना, गूगल Play Store Apps डाउनलोड करना।
ये Apps जिसको एक्सेस करने के लिए आपको गूगल अकाउंट क्रिएट करके Google Search, Google Drive, Google Form, Hangouts, Google Map, Google Google Book, Google Translate, Google Photos को एक्सेस करने के लिए गूगल आईडी कैसे बनाए पर यूजर अकाउंट बनाना होगा।
गूगल अकाउंट कैसे बनाये? (How to Create Google Account)
यदि आप नए फ़ोन पर गूगल अकाउंट बना रहे है तो गूगल अकाउंट कैसे बनाते है इसकी पूरी जानकारी हम हमारे पोस्ट में बताए हैं नीचे स्टेप्स को फॉलो करे।
- सबसे पहले आप मोबाइल Settings पर जाकर Google या Users & Account पर क्लिक करे।
- इसके बाद आप नीचे Add Account पर क्लिक करे।
- इसके बाद अकाउंट बनाने का कोई ऑप्शन दिखेगा पर आप Google क्लिक करे। या आप accounts.google.com इस लिंक के माध्यम से बना सकते हैं।
- अब Create account पर क्लिक करने के बाद For myself पर क्लिक करे।
- इसके बाद अपना First Name और Last Name को डालने के बाद Next पर क्लिक करे।
- अब अपना Date of birth को डालने के बाद Gender सेलेक्ट करे Male या Female इसके बाद Next पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपके नाम पर Gmail address दिखेगा उस Gmail ID को सेलेक्ट करे या आप अपने Name के अनुसार बनाना चाहते है। (Example: gulshankumar1234@gmail.com)
- अब Google account लॉगिन करने के लिए New Password बनाए इसके बाद Next पर क्लिक करे। (Example: kumar@1234)
- इसके बाद आपको Phone Number Add करने हैं। यदि मोबाइल नंबर नहीं है तो Skip पर क्लिक करे।
- इसके बाद Google Gmail ID दिख जाएगा आगे Next पर क्लिक करे।
- इसके बाद ऊपर की ओर स्क्रॉल करने के बाद नीचे I agree पर क्लिक करे।
- इसके बाद Google Service पेज पर आने के बाद Next क्लिक करे अब आपका Google account बन गया है पर अकाउंट Verify होने में कुछ मिनट लगेगा फिर नया गूगल अकाउंट बन जाएगा।
गूगल अकाउंट में मोबाइल नंबर वेरीफाई कैसे करे
- सबसे पहले Setting पर जाए इसके बाद Google पर क्लिक करे।
- इसके बाद Manage your Google Account पर क्लिक करे।
- इसके बाद होम स्क्रीन पर आने के बाद Personal info पर क्लिक करे।
- इसके बाद Contact info के नीचे Add Phone Number पर क्लिक करे।
- इसके बाद Mobile Number डालने के बाद Send क्लिक करे।
- इसके बाद G-Code करके OTP आया होगा उस OTP डालने के बाद Verify क्लिक करे।
अब आपका गूगल अकाउंट पर Phone Number Add हो जाएगा इसके बाद आप बिना परेशानी के गूगल प्रोडक्ट सर्विस को एक्सेस कर सकते है और Gmail सिक्योर हो जाएगा।
Frequently Asked Questions
Q1. नया गूगल अकाउंट कैसे बनता है?
सबसे पहले आपको गूगल क्रोम पर accounts.google.com लिखकर सर्च करे इसके बाद Create account पर क्लिक करने के बाद First Name, Last Name डालकर बना सकते है।
Q2. अपने गूगल अकाउंट का पासवर्ड पता कैसे करे?
आप गूगल अकाउंट पर पासवर्ड बना लेते है पर भूल गए है या गूगल अकाउंट का पासवर्ड देखना चाहते है तो गूगल Chrome App को ओपन करे इसके बाद दाई ओर ⋮ पर क्लिक करने के बाद Settings पर क्लिक करे इसके बाद Password Manager पर क्लिक करे अब गूगल अकाउंट का पासवर्ड को देख सकते है।
Q3. गूगल अकाउंट क्या काम करता है?
Ans: गूगल अकाउंट बनने पर आप गूगल के द्वारा एंड्राइड Apps Developer मोबाइल पर एक्सेस करने में मदद करता है आप इसी तरह गूगल अकाउंट को Sign in करके इसकी Apps Product इस्तमाल कर सकते है।