Instagram Password कैसे पता करें – आज हम जानेगें इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड कैसे पता करते है और इंस्टाग्राम पर अकाउंट क्रिएट कैसे करते है हम कभी-कभी आईडी और पासवर्ड भूल जाते है इस लेख में हम आपको आईडी और पासवर्ड कैसे पता करे।

Instagram का Password पता कैसे करे
इंस्टाग्राम की आईडी का पासवर्ड भूल गए है या आपने मोबाइल को रीसेट करने के बाद आईडी, पासवर्ड भूल गए है या इंस्टाग्राम में लॉगिन है लेकिन आपको पासवर्ड पता नहीं है और आप पासवर्ड नहीं मिल रहा है तो परेशान नहीं हुआ है। हम आपको बताते है……
Instagram का पासवर्ड भूल गए है क्या करे
यदि आप इंस्टाग्राम पर लॉगिन है और आपको पासवर्ड पता नहीं है। इंस्टाग्राम आईडी बनाते समय जो आप मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी या इंस्टाग्राम आईडी बनाए है उससे पासवर्ड को पता कर सकते है तो चलिए जानते है अपना इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड पता कैसे करे।
Instagram Password कैसे पता करें
सबसे पहले इंस्टाग्राम को ओपन करे इसके बाद नीचे अपनी फोटो या प्रोफाइल Icon पर क्लिक करे। इसके बाद तीन लाइन ≡ पर क्लिक करे। अब Settings पर क्लिक करने के बाद Log out पर क्लिक करे। अपने इंस्टाग्राम का आईडी याद कर लेना है।
Instagram पासवर्ड रीसेट विकल्प का उपयोग करें
- सबसे पहले Instagram ऐप खोलें या वेब ब्राउज़र में instagram.com पर जाएं।
- इसके बाद “Log In” पर क्लिक करें और “Forgot Password” या “Trouble logging in” लिंक पर क्लिक करें, जिससे आपको पासवर्ड रीसेट करने का विकल्प मिलेगा।
- आपको अपने खाते के लिए ईमेल या Username नाम दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।
- फिर Instagram से आपको एक ईमेल आएगा जिसमें पासवर्ड रीसेट करने के लिए निर्देश होंगे।
- यदि आपके Instagram खाते में मोबाइल नंबर जुड़ा है, तो आप “Forgot Password” पर क्लिक करके मोबाइल नंबर डालकर पासवर्ड रीसेट करे।
- इसके बाद आपके मोबाइल पर एक कोड प्राप्त होगा जिसे आपको दर्ज करना है फिर आप अपने पासवर्ड को रीसेट कर सकते हैं।
- यदि आपका Instagram खाते आपके Facebook खाते से जुड़ा है, तो आप Facebook के माध्यम से पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं।
- Instagram आपको फ़ेसबुक के लिए लॉग इन करने के लिए पूछेगा और फिर आपको पासवर्ड रीसेट का विकल्प मिलेगा।
इसके रिसेट करने के बाद आपको मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी को अपडेट करना चाहते है। यदि आपका आईडी और पासवर्ड सेव है तो आप वेब ब्राउज़र की सहायता से Password Manager पर जाकर इंस्टाग्राम का पासवर्ड को देख सकते है।
पासवर्ड कैसे देख सकते हैं
- इसके लिए सबसे पहले वेब ब्राउज़र को ओपन करे।
- फिर इसके Three डॉट ⋮ पर क्लिक करे।
- इसके बाद Settings पर क्लिक करे।
- फिर आप Password Manager पर क्लिक करे।
- इसके बाद नीचे स्क्रॉल करने के बाद Instagram पर क्लिक करे या सर्च पासवर्ड पर Instagram लिखकर सर्च करे।
- फिर आपका इंस्टाग्राम आईडी और पासवर्ड दिख जाएगा।
FAQ- (अक्सर पूछे जाने वाला सवाल)
1. Instagram आईडी का पासवर्ड कैसे देखे?
इंस्टाग्राम का पासवर्ड Gmail एप्प को ओपन करके अपनी Profile आइकॉन पर क्लिक के बाद Google account पर क्लिक करे उसके बाद Security पर क्लिक करे और नीचे Password Manager पर क्लिक के बाद Instagram पर क्लिक करने के बाद आपका इंस्टाग्राम का पासवर्ड दिख जाएगा।
2. Instagram का पासवर्ड रिसेट कैसे करे?
इंस्टाग्राम पासवर्ड रिसेट करने के लिए सबसे पहले वेब ब्राउज़र ओपन करे इसके बाद instagram.com सर्च करे इसके बाद इंस्टाग्राम आईडी पर लिंक ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, यूजरनाम में से किसी एक को डाले और नीचे “Forget Password” पर क्लिक करके इस्टाग्राम पासवर्ड को रिसेट कर सकते है।